भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले वॉर्म-अप मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को केएल राहुल (KL Rahul) ने ताबड़तोड़ शुरूआत दी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खामोश दिखे। वो चार ओवरों तक अपना खाता नहीं खोल पाए, जबकि दूसरी तरफ केएल राहुल ने 40 से ज्यादा रन बना दिए।
टीम इंडिया ब्रिस्बेन में प्रैक्टिस मैच खेलने उतरी। कंगारू टीम ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ओपनिंग के लिए उतरी। इस दौरान केएल राहुल ने काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और लगातार चौके-छक्के लगाए लेकिन दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा काफी खामोश दिखे। उन्हें ज्यादा गेंदों का सामना करने का मौका ही नहीं मिला।
केएल राहुल ने पावरप्ले में ही पूरा कर लिया अपना अर्धशतक
रोहित शर्मा ने पहले चार ओवर में केवल दो गेंद खेली और तब तक वो अपना खाता नहीं खोल पाए थे। इसके बाद पांचवें ओवर की पहली गेंद पर जाकर उन्होंने अपना खाता खोला। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए छठे ओवर में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। केएल राहुल ने जबरदस्त तरीके से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 27 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा इस दौरान केवल पांच गेंद पर एक ही रन बना सके। भारतीय टीम ने पावरप्ले में 69 रन बनाए।
वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल का ये शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी राहत की खबर है। इसकी वजह ये है कि केएल राहुल काफी खराब फॉर्म में लग रहे थे लेकिन ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की पिचें उन्हें रास आएंगी और प्रैक्टिस मैच में उन्होंने इसकी एक बानगी पेश की है।