रोहित शर्मा और बाबर आजम की हुई तुलना, पूर्व कप्तान ने दी जबरदस्त प्रतिक्रिया

रोहित शर्मा और बाबर आजम के खराब फॉर्म की हुई तुलना
रोहित शर्मा और बाबर आजम के खराब फॉर्म की हुई तुलना

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) दोनों ही खिलाड़ियों का फॉर्म इस टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं रहा है। रोहित शर्मा और बाबर आजम लगातार फ्लॉप हुए हैं। वहीं पूर्व ओपनर सलमान बट्ट ने इन दोनों दिग्गजों की तुलना करते हुए कहा है कि रोहित शर्मा शॉट मारते हुए आउट हो रहे हैं, जबकि बाबर आजम से बिल्कुल भी शॉट्स नहीं लग रहे हैं।

Ad

रोहित शर्मा की अगर बात करें तो इस वर्ल्ड कप में उनका बल्ला उस तरह से नहीं बोला है जैसा बोलना चाहिए। वो मात्र एक ही अर्धशतक अभी तक लगा पाए हैं। जबकि बाबर आजम का फॉर्म इससे भी खराब रहा है। पांच पारियों में अभी तक वो केवल 39 रन ही बना पाए हैं। इससे पता चलता है कि बाबर आजम कितने खराब फॉर्म में रहे हैं। दोनों ही कप्तान काफी खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे हैं।

सलमान बट्ट ने बताया कि रोहित शर्मा और बाबर आजम के बीच क्या फर्क है

सलमान बट्ट के मुताबिक रोहित शर्मा रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनसे हो नहीं पा रहा है। वहीं बाबर आजम बिल्कुल भी लय में नहीं लग रहे हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,

बाबर आजम की अगर हम बात करें तो उसकी फॉर्म उतनी अच्छी नहीं है। रोहित शर्मा कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनके बल्ले पर गेंद आ नहीं रही है। अगर गेंद लगती भी है तो हाथ में चली जाती है। फॉर्म का इश्यू रोहित और बाबर दोनों के साथ है लेकिन रोहित शर्मा का इंटेट क्लियर है। वो अटैक करते हुए आउट हो रहे हैं और बाबर आजम एकदम शेल में चले गए हैं। इसलिए इन दोनों प्लेयर्स में ये बड़ा फर्क है। रोहित शर्मा अटैक करते हुए आउट हो रहे हैं। वहीं बाबर आजम दबाव में आ गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications