पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के फाइनल मैच में बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि बाबर आजम ने कप्तानी में एक बड़ी गलती कर दी। सलमान बट्ट के मुताबिक जब शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) शुरूआत में इतनी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे तब उन्हें उस वक्त तीसरा ओवर क्यों नहीं दिया गया। अफरीदी नई गेंद से विकेट चटकाने के लिए माहिर हैं और इसी वजह से उनसे उसी वक्त तीसरा ओवर करा देना चाहिए था।
शाहीन शाह अफरीदी ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 2.1 ओवर गेंदबाजी की और 13 रन देकर एक विकेट लिया। हालांकि 13वें ओवर में हैरी ब्रूक का कैच लेते हुए शाहीन अफरीदी इंजरी का शिकार हो गए और उसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। वो ऐसे समय में मैदान से बाहर हुए जब उनकी गेंदबाजी की टीम को सख्त जरूरत थी।
शाहीन अफरीदी से लगातार ओवर डलवाने चाहिए थे - सलमान बट्ट
सलमान बट्ट के मुताबिक शाहीन अफरीदी नई गेंद के बेहतर गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
शाहीन अफरीदी नई गेंद से ज्यादा प्रभावशाली हैं और उन्होंने टीम को शुरूआती सफलता भी दिलाई थी। उनसे लगातार तीसरा ओवर क्यों नहीं करवाया गया। वो टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं और लय में भी थे। पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले को विकेट चटकाकर ही जीत सकती थी। तो उस समय उनके स्पेल को क्यों रोका गया। अगर वो एक और विकेट निकाल लेते तो मैं तो उन्हें चौथा ओवर भी दे देता।
आपको बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को पवेलियन भेज दिया था और टीम को जबरदस्त शुरूआत दिलाई थी। हालांकि उनकी इंजरी की वजह से टीम को बड़ा झटका लगा।