शादाब खान ने प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने जाने पर दिया बड़ा बयान

Pakistan v South Africa - ICC Men
Pakistan v South Africa - ICC Men's T20 World Cup

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) की जीत में शादाब खान की तूफानी पारी को क्रेडिट जाता है। शादाब खान ने फिफ्टी जमाई। डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान की टीम ने 33 रनों से जीत दर्ज करते हुए 2 पॉइंट हासिल किये। शादाब खान को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने अपने प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी।

शादाब खान ने कहा कि मैंने पीएसएल में इस तरह से बल्लेबाजी की है लेकिन यह विश्व कप का मैच है, इसलिए यह मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी है। पर्थ की तुलना में पिच थोड़ी धीमी थी। मैंने स्टंप्स पर गेंदबाजी करने की कोशिश की और इसका फायदा मिला। मैं इस क्रम में बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं, लेकिन यह स्थिति पर निर्भर करता है कि टीम को क्या चाहिए, इसलिए मैं कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं।

Pakistan v South Africa - ICC Men's T20 World Cup
Pakistan v South Africa - ICC Men's T20 World Cup

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने बाबर आज़म और रिज़वान के विकेट जल्दी गंवा दिए। इसके बाद इफ्तिखार और शादाब खान ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इफ्तिखार ने 35 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। उनके अलावा शादाब खान ने 22 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। इस तरह पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 185 रन बनाए। नॉर्टजे ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 4 विकेट झटके।

जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान बारिश आ गई। यहाँ से 14 ओवरों में 142 रनों का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका को दिया गया। दक्षिण अफ़्रीकी टीम इस स्कोर को हासिल करने में नाकाम रही और 9 विकेट पर 108 रन बना पाई।

Quick Links

Edited by निरंजन