सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम को दी बड़ी नसीहत

Pakistan v South Africa - ICC Men
Pakistan v South Africa - ICC Men's T20 World Cup

पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) नाटकीय तरीके से सेमीफाइनल में पहुंच गई है। एक समय उनका सेमीफाइनल में जाना असंभव लग रहा था लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ साउथ अफ्रीका की हार ने उनकी वापसी के दरवाजे खोल दिए और उन्होंने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अंतिम-4 में पहुंचने के बाद पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी टीम को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि बाबर आजम को चाहिए कि वो बल्लेबाजी में तीसरे नंबर पर आएं और मोहम्मद हारिस से ओपन करवाएं।

दरअसल बाबर आजम इस टी20 वर्ल्ड कप में काफी खराब फॉर्म में रहे हैं। किसी भी मैच में वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। इसके अलावा उनकी आलोचना इसलिए भी होती है क्योंकि वो काफी कम स्ट्राइक रेट के साथ खेल रहे हैं और इसी वजह से पाकिस्तान की टीम पावरप्ले का फायदा नहीं उठा पाती है। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद हारिस ने अभी तक दो ही मुकाबले खेलें हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी जबरदस्त रहा है।

शाहिद अफरीदी ने मोहम्मद हारिस से ओपन कराने की दी सलाह

यही वजह है कि शाहिद अफरीदी चाहते हैं कि बाबर आजम को अपनी जगह हारिस को मौका देना चाहिए और खुद तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आना चाहिए। उन्होंने ट्वीट करके कहा,

बाबर आजम हमें टॉप ऑर्डर में फायर पावर की जरूरत है। जो खिलाड़ी इंटेट दिखा रहे हैं जैसे शादाब खान और मोहम्मद हारिस उन्हें मौका देना चाहिए। प्लीज हारिस को रिजवान के साथ ओपन कराएं और उसके बाद आप बल्लेबाजी के लिए आएं और चौथे नंबर पर अपने दूसरे बेस्ट हिटर को उतारें। आपको अपनी बैटिंग लाइन अप में फ्लेक्सिबिलिटी लानी होगी।

आपको बता दें कि पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में अपना सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। कीवी टीम इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में है और उन्होंने अपने ग्रुप को टॉप किया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now