टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारत की पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ जीत के बाद मेलबर्न स्टेडियम का नजारा देखने लायक था। भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद स्टेडियम में चक दे इंडिया गाना बजा जिसे स्टेडियम में बैठे हजारों भारतीय फैंस ने मिलकर गाया। इसे देखकर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी अपना एक्साइटमेंट रोक नहीं पाए और उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया।
क्रिकेट फैंस को हमेशा ही भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार रहता है। जब भी यह दोनों चिर प्रतिद्वंदी आपस में भिड़ते हैं तो स्टेडियम में दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ती है। यह मैच सिर्फ एक मुकाबला नहीं होता बल्कि इससे दोनों देशों के इमोशंस भी जुड़े होते हैं। लोग काफी पहले से टिकट बुक करा लेते हैं और ग्राउंड खचाखच भरा रहता है। इस मैच को देखने के लिए भी स्टेडियम में 90 हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे थे।
एक समय नामुमकिन सी लग रही भारतीय टीम की जीत के बाद फैंस की खुशी देखने लायक थी। एशिया कप में हार के बाद यह जीत उनके लिए काफी भावुक भी थी। ऐसे में जीत के बाद दर्शकों ने साथ मिलकर चक दे इंडिया गाना गाया। आप भी देखिए ये वीडियो।
शाहरुख खान ने विराट कोहली और चक दे इंडिया गाने का किया जिक्र
वहीं जब शाहरुख खान ने इस वीडियो को देखा तो वो भी काफी एक्साइटेड हो गए। भारतीय टीम और विराट कोहली को जीत की बधाई देते वक्त वो इस गाने का जिक्र करना नहीं भूले। शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में कहा,
क्रिकेट का एक बेहतरीन मैच देखकर काफी अच्छा लगा। भारत की जीत काफी शानदार रही। विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। जिस तरह से मैच के बाद वो रोने लगे और स्माइल किया वो काफी प्रेरणादायक है। इसके अलावा चक दे इंडिया का बैकग्राउंड स्कोर भी शानदार था। हैप्पी दिवाली अब शुरू होती है।'
आपको बता दें कि एक समय भारतीय टीम के लिए मैच जीतना काफी मुश्किल लग रहा था लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की पारी ने पूरे मैच का पासा ही पलट दिया।