बांग्लादेश (Bangladesh) के पास पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैच में सेमीफाइनल में जाने का पूरा मौका था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पाकिस्तान की जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम बाहर हो गई। पाकिस्तान ने 6 अंक लेकर आगे का सफर तय कर लिया। शाकिब अल हसन अपनी टीम की हार को लेकर खुश नहीं दिखे लेकिन उन्होंने कहा कि हमने प्रयास अच्छा किया।
शाकिब अल हसन ने कहा कि हमारी आधी पारी तक स्कोर 70/1 था। 145-150 के आसपास कहीं जाना चाहते थे और इस पिच पर यह एक उचित स्कोर होता। मैं जानता था कि नए बल्लेबाजों के लिए यह मुश्किल होने वाला है इसलिए सेट बल्लेबाजों को इसे अंत तक लेकर जाना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नतीजों के लिहाज से यह टी20 विश्व कप में हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
बांग्लादेश के कप्तान ने आगे कहा कि हम बेहतर कर सकते थे लेकिन नए लोगों के आने के साथ और बदलावों के साथ यह सबसे अच्छा है जिसकी हम उम्मीद कर सकते हैं। अपने प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि मैं और बेहतर कर सकता था। जब तक मैं फिट हूं और अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं, मुझे खेलना अच्छा लगेगा।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 8 विकेट पर 127 रनों का स्कोर खड़ा किया। नजमुल हुसैन ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया। अन्य बल्लेबाज उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
जवाबी पारी में खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने आसानी से जीत दर्ज कर ली। हालांकि बीच में कुछ विकेट गिरे थे लेकिन कम लक्ष्य होने के कारण इसका कोई असर नहीं हुआ। 5 विकेट से जीत हासिल करते हुए पाकिस्तानी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। शाहीन अफरीदी को 4 विकेट लेने के कारण प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। पाकिस्तान की टीम के लिए यह एक चमत्कार हुआ कि उनको दो मैचों में हार के बाद भी सेमीफाइनल का टिकट मिल गया।