शाकिब अल हसन ने दक्षिण अफ़्रीकी टीम को दी चेतावनी

Bangladesh v Pakistan - Tri-Series: 6th T20
बांग्लादेश की टीम तालिका में पहले नम्बर पर है

बांग्लादेश (Bangladesh) के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की नज़रें टी20 वर्ल्ड कप में टेम्बा बवुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ़्रीकी टीम के खिलाफ मैच पर है। शाकिब ने ज़्यादा कुछ नहीं बोलते हुए इतना ही कहा है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम के ऊपर दबाव रहेगा। दोनों टीमों के बीच गुरुवार को मुकाबला होना है।

शाकिब अल हसन ने कहा कि यह दोनों टीमों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैच है लेकिन दक्षिण अफ्रीका को अपने पहले गेम से दो अंकों की उम्मीद थी, उनके लिए करो या मरो वाला मुकाबला है। वे कुछ दबाव में रहेंगे। हमने एक जीत दर्ज की है और अब ऐसे मैदान पर खेलेंगे जहाँ स्पिनरों के लिए सहायता होती है। उनकी टीम में वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं लेकिन हम अपनी पूरी क्षमता से प्रयास करेंगे।

गौरतलब है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ दक्षिण अफ़्रीकी टीम का मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच 1-1 अंक बाँट दिया गया था। अब दक्षिण अफ़्रीकी टीम को सेमीफाइनल की दौड़ को आसान बनाने के लिए मैच जीतना होगा।

शाकिब अल हसन ने कहा कि हमारे पास हाल ही में उनके खिलाफ कुछ अच्छी यादें हैं, भले ही दूसरे प्रारूप में हों। यह निश्चित रूप से हमें मानसिक रूप से मदद करेगा। हम स्पष्ट दिमाग वाले हैं और गेम का आनंद लेना चाहते हैं। हम एक बड़े क्राउड के लिए आशान्वित हैं क्योंकि सिडनी में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी आबादी है।

गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है। नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत के कारण बांग्लादेश की टीम को दो अहम अंक मिले थे। भारतीय टीम के भी 2 अंक है लेकिन नेट रन रेट के आधार पर बांग्लादेश की टीम आगे हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment