भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) का मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच के दौरान एक बार फिर नो बॉल को लेकर विवाद देखने को मिला। विराट कोहली (Virat Kohli) के इशारे पर अंपायरों ने नो बॉल दिया और इसके बाद शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बीच में आकर विराट कोहली से कुछ बात करने लगे।
विराट कोहली ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की और भारत की जीत के नायक रहे। अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया। केएल राहुल के साथ उनकी साझेदारी ने टीम का स्कोर 184 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे सभी लोग थोड़ा हैरान हुए। इस पूरे वाकये के वीडियो को आईसीसी ने भी शेयर किया है।
दरअसल, 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हसन महमूद ने एक शॉर्ट गेंद फेंकी। शॉट खेलते ही कोहली ने स्क्वायर लेग अंपायर की ओर इशारा किया और ऊंचाई के नो बॉल के बारे में पूछा। लेकिन तभी बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन दौड़ते हुए आए और कोहली के पास आकर अंपायर से बातचीत की। इसके बाद वो कोहली के कंधे पर हाथ डालकर भी कुछ कहते नजर आए। बातचीत के दौरान दोनों ही खिलाड़ी मुस्कुराते नजर आये जिसके बाद दोनों अपने-अपने स्थान पर वापस चले गए।
मैं बस चेक कर रहा था कि वो नो बॉल था या नहीं - शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि उस वक्त विराट कोहली से उनकी क्या बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा 'मेरी ज्यादा बातचीत नहीं हुई। मैं बस इतना चेक कर रहा था कि वो सेकेंड बाउंसर था या नहीं और बैटिंग टीम को फ्री हिट मिलना चाहिए था या नहीं। वो गेंद नो बॉल थी या नहीं मैं बस इतना ही चेक कर रहा था।'
आपको बता दें कि बांग्लादेश को इस मुकाबले में पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है।