टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Team) की जीत के बाद पाकिस्तान की तरफ से बचकानी बातें सामने आ रही हैं। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने अम्पायरों पर सवाल उठाया। पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने नो बॉल को लेकर अम्पायरों पर निशाना साधा और एक ट्वीट किया।
अख्तर ने अंतिम ओवर में मोहम्मद नवाज की एक गेंद का फोटो अपलोड किया। इस पर विराट कोहली ने छक्का जमाया था। कमर की ऊँचाई वाली इस गेंद को अम्पायर ने नो बॉल दिया और टीम इंडिया को एक फ्री हिट मिली। इस बॉल को लेकर अख्तर ने प्रतिक्रिया दी। अख्तर ने लिखा कि अम्पायर भाइयों आज रात सोचने के लिए यह चीज आपके पास है।
पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर जेवरिया खान ने भी ट्वीट करते हुए इस गेंद को लेकर सवाल खड़ा किया। उन्होंने लिखा क्या सच में यह एक नो बॉल नहीं थी।
हालांकि फोटो में दिखाई देता है कि कोहली की कमर से ऊपर यह बॉल थी। कोहली ने इसको छह रन के लिए सीमा रेखा से बाहर भेज दिया। हालांकि हार के बाद कोई न कोई बहाना होता है और पाकिस्तान की तरफ से ऐसा किया गया।
विराट कोहली आज पूरे मैच में छाए रहे। उन्होंने नाबाद 82 रन जड़े। पाक टीम के धाकड़ गेंदबाज हारिस रऊफ को दो लगातार छक्के कोहली ने मारे। यह उन्नीसवां ओवर था। इसके बाद अंतिम ओवर में टीम इंडिया को जीतने के लिए 16 रन चाहिए थे। पाक टीम के लिए नवाज़ अंतिम ओवर में आए और कोहली ने उनको निशाना बनाया। नो बॉल के बाद अगली गेंद फ्री हिट थी और इस पर कोहली बोल्ड हो गए लेकिन गेंद स्लिप के क्षेत्र से पीछे चली गई और कोहली और कार्तिक ने 3 रन दौड़े, ये बाई के रन माने गए। इसके बाद अंतिम गेंद पर अश्विन ने जीत दिलाई।