साउथ अफ्रीका को मुफ्त में मिल गए पांच रन, बांग्लादेश की बड़ी गलती की वजह से हुआ फायदा

South Africa v Bangladesh - ICC Men
South Africa v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup

सिडनी में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (South Africa vs Bangladesh) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। उनकी इस पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें पाच रन मुफ्त में मिल गए। बांग्लादेश ने फील्डिंग के दौरान एक बड़ी गलती की और इसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा। साउथ अफ्रीका की टीम को पांच रन एक्स्ट्रा मिल गए।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन टीम की तरफ से पारी का 11वां ओवर डालने आए। उन्होंने अपने ओवर में 21 रन दे दिए और इसके अलावा साउथ अफ्रीका को पांच रन एक्स्ट्रा के तौर पर भी मिल गए। बांग्लादेश के कीपर नुरुल हसन ने बड़ी गलती की और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।

विकेटकीपर की गलती से साउथ अफ्रीका को मिले पांच एक्स्ट्रा रन

दरअसल शाकिब अल हसन जैसे ही अपने ओवर की आखिरी गेंद डालने के लिए आने लगे बांग्लादेश के विकेटकीपर नूरुल हसन विकेटों के पीछे से हट गए। इसी वजह से अंपायरों ने आपस में बातचीत करके बांग्लादेश के ऊपर पेनल्टी लगा दी और साउथ अफ्रीका को मुफ्त में पांच रन मिल गए। नियम ये है कि जब तक बॉलर गेंद फेंक ना दे विकेटकीपर अपनी जगह से मूव नहीं कर सकता है।

इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में साउथ अफ्रीका के ऊपर पांच पेनल्टी रन लगे थे। उस समय थर्डमैन का एक थ्रो विकेटकीपर क्विंडन डी कॉक के दस्ताने में जाकर लगा था। डी कॉक का दस्ताना जमीन पर रखा हुआ था और थ्रो जाकर दस्ताने में लगा इसी वजह से जिम्बाब्वे को पांच एक्स्ट्रा रन दे दिए गए थे। हालांकि इस बार साउथ अफ्रीका को फायदा हुआ है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की तरफ से राइली रूसो ने जबरदस्त विस्फोटक बल्लेबाजी की और शानदार शतक लगाया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment