टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और इसमें कीवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स की धाकड़ बैटिंग अहम रही। उन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर हासिल करने में मदद की। हार के बाद श्रीलंका के कप्तान ने कारणों पर चर्चा की।
श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने कहा कि पहले दस ओवर हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। ग्लेन फिलिप्स को श्रेय जाता है जिन्होंने शानदार पारी खेली लेकिन क्षेत्ररक्षण करते समय हमने कुछ मौके गंवाए। तब साउदी और ट्रेंट बोल्ट की गुणवत्ता वाली गेंदबाजी के साथ 160 शायद हमारे लिए बहुत अधिक था। बड़े लक्ष्य का पीछा करने का एक तरीका है, लेकिन हमने शुरुआती विकेट गंवाए और फिर नियमित अंतराल पर खोते रहे। हमें अगले कुछ मैचों में सकारात्मक इरादे के साथ आने की जरूरत है।
कीवी टीम की पहले बैटिंग करते हुए खराब शुरुआत रही। नई गेंद के सामने खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए ग्लेन फिलिप्स ने न केवल टीम को संभाला बल्कि तेजी से रन भी बनाए। उन्होंने लगातार अपने बल्ले से प्रहार करते हुए एक बेहतरीन शतक जमा दिया। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका दूसरा शतक है। न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट पर 167 रनों का स्कोर हासिल किया।
जवाबी पारी में खेलते हुए श्रीलंका के बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे। एक के बाद एक आउट होते बल्लेबाजों के कारण पूरी टीम 102 रनों के कुल स्कोर पर सिमट गई। ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट झटके।