T20 World Cup से बाहर होने वाली पहली टीम बनी अफगानिस्तान, श्रीलंका ने आसानी से हराया

Afghanistan v Sri Lanka - ICC Men
Afghanistan v Sri Lanka - ICC Men's T20 World Cup

T20 World Cup के 32वें मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 144/8 का स्कोर बनाया, जवाब में श्रीलंका ने नौ गेंद शेष रहते 148/4 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की। श्रीलंकाई गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रहमानुल्लाह गुरबाज और उस्मान घनी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए पावरप्ले में 42 रन जोड़े। पावरप्ले के बाद की पहली गेंद पर ही गुरबाज को लाहिरू कुमारा ने अपना शिकार बनाया और वह 28 रन बनाकर आउट हुए। 68 के स्कोर पर घनी भी 27 रन बनाकर चलते बने। इब्राहिम जादरान ने 22 और नजीबुल्लाह जादरान ने 18 रन बनाये। कप्तान मोहम्मद नबी भी 13 रन का ही योगदान दे पाए। टीम के बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। इसी वजह से अफगानिस्तान एक चुनौतीपूर्ण स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाई। श्रीलंका के लिए वानिन्दु हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी की और 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए। लाहिरू कुमारा ने भी दो सफलताएं अपने नाम की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और टीम ने 12 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। ओपनर पैथुम निसांका 10 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे ओपनर कुसल मेंडिस भी 25 गेंदों में 27 रनों की पारी खेल राशिद खान का शिकार बने। यहाँ से धनंजय डी सिल्वा और चरिथ असलंका के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और दोनों स्कोर को 100 तक ले गए। असलंका 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भानुका राजपक्षे ने 18 रनों की पारी खेली। डी सिल्वा अंत तक टिके रहे और अपनी टीम को जीत दिला कर ही लौटे। उन्होंने 42 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 66 रनों की नाबाद पारी खेली।

Quick Links