T20 World Cup के 38वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ 4 रन से करीबी जीत मिली। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 168/8 का स्कोर बनाया, जवाब में अफगानिस्तान ने भी पूरे ओवर खेलते हुए 164/7 का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जाने के लिए, शनिवार को इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मुकाबले में श्रीलंकाई टीम की जीत पर निर्भर रहना होगा।
टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने गेंदबाजी चुनी और ऑस्ट्रेलिया को 22 के स्कोर पर पहला झटका लगा। टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेल रहे कैमरन ग्रीन 3 रन बनाकर आउट हो गए। डेविड वॉर्नर ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन स्विच हिट के प्रयास में 18 गेंदों में 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्टीव स्मिथ महज 4 रन बनाकर चलते बने। मिचेल मार्श ने धाकड़ बल्लेबाजी की और 45 रन बनाये। उनका विकेट 86 के स्कोर पर गिरा। यहाँ से ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 139 तक पहुँचाया। स्टोइनिस 25 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाले रखा और अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 32 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाते हुए नाबाद 54 रन बनाये। अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक़ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
जवाबी पारी खेलते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और उस्मान घनी 2 रन बनाकर तीसरे ओवर में जोश हेजलवुड का शिकार बने। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 17 गेंदों में 30 रनों की तेज पारी खेली। इब्राहिम जादरान और गुलबदीन नैब ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 99 तक पहुँचाया। नैब 23 गेंदों में 39 रनों की पारी खेल रन आउट हुए। जादरान भी 26 रन बनाकर चलते बने। रसूली ने 15 रन बनाये। ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान आसानी से मुकाबले से बाहर हो जाएगी लेकिन राशिद खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाकर अपनी टीम को जिताने का पूरा प्रयास किया लेकिन अंत में करीबी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड और एडम ज़म्पा ने दो-दो विकेट लिए।