T20 World Cup में ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार वापसी, मार्कस स्टोइनिस के तूफान में उड़ा श्रीलंका

Australia v Sri Lanka - ICC Men
Australia v Sri Lanka - ICC Men's T20 World Cup

T20 World Cup 2022 के 19वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 157/6 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में ही 158/3 का स्कोर बनाते हुए मैच को जीत लिया। मार्कस स्टोइनिस को तूफानी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनिंग बल्लेबाज कुसल मेंडिस 5 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से पैथुम निसांका ने धनंजय डी सिल्वा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 75 तक पहुँचाया। डी सिल्वा 12वें ओवर में 26 रन बनाकर चलते बने। निसांका की धीमी पारी का अंत भी 97 के स्कोर पर हुआ और वह 45 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। कुछ और विकेट गिरे लेकिन चरिथ असलंका और चमीका करुणारत्ने ने अंत में तेजी से रन बनाये और अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। असलंका ने 25 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाये, वहीं करुणारत्ने भी 7 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच गेंदबाजों ने एक-एक सफलता हासिल की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पांचवें ओवर में 26 के स्कोर पर पहला झटका लगा। डेविड वॉर्नर 10 गेंदों में 11 रन बनाकर महीश तीक्षणा का शिकार बने। मिचेल मार्श भी 17 गेंदों में 18 रन बनाकर चलते बने। कप्तान आरोन फिंच एक छोर से संघर्ष के बावजूद टिके हुए थे और उनके ऊपर से दबाव हटाने का काम ग्लेन मैक्सवेल ने किया। मैक्सवेल ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में 23 रन बनाये। उनकी पारी में दो चौके और दो छक्के भी शामिल थे। मैक्सवेल का विकेट 89 के स्कोर पर गिरा लेकिन यहाँ से मार्कस स्टोइनिस एक अलग ही अंदाज में आये और उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। स्टोइनिस ने 18 गेंदों में चार चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाये और अपनी टीम को आसान जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी जड़ा। फिंच भी 42 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

Quick Links