इंग्लैंड की T20 World Cup में जीत से शुरुआत, अफगानिस्तान ने दी मैच में कड़ी टक्कर

England v Afghanistan - ICC Men
England v Afghanistan - ICC Men's T20 World Cup

T20 World Cup 2022 में सुपर 12 के अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान (ENG vs AFG) को 5 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान टीम 19.4 ओवर में 112 के स्कोर पर सिमट गई, जवाब में इंग्लैंड टीम ने 18.1 ओवर में 113/5 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। सैम करन को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनिंग बल्लेबाज रहमानुल्लाह 11 के स्कोर पर 10 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार बने। दूसरे ओपनर हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई कुछ खास नहीं कर पाए और 17 गेंदों में महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इब्राहिम जादरान और उस्मान घनी ने पारी को संभाला और स्कोर को 62 तक ले गए। जादरान 32 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए। नजीबुल्लाह जादरान का विकेट 82 के स्कोर पर गिरा और वह 13 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान मोहम्मद नबी भी कुछ खास नहीं कर पाए और 3 रन बनाकर चलते बने। अन्य बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए और टीम दो गेंद शेष रहते ही ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए सैम करन ने घातक गेंदबाजी की और 10 रन देकर पांच खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। बेन स्टोक्स और मार्क वुड ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किये।

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को पहले विकेट के लिए 35 रन की शुरुआत मिली। कप्तान जोस बटलर 18 रन बनाकर फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी का शिकार बने। एलेक्स हेल्स का विकेट नौवें ओवर में गिरा और वह 20 गेंदों में 19 रन बनाकर फरीद अहमद की गेंद पर आउट हुए। बेन स्टोक्स फ्लॉप रहे और वह महज 2 रन ही बना पाए। डेविड मलान भी 30 गेंदों में 18 रन बनाकर चलते बने। हैरी ब्रूक को राशिद खान ने चलता किया और वह 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालाँकि, लक्ष्य छोटा होने के कारण इंग्लैंड को ज्यादा मुश्किल नहीं हुई और 19वें ओवर में टीम ने जीत दर्ज की। लियाम लिविंगस्टोन 21 गेंदों में नाबाद 29 और मोईन अली ने 10 गेंदों में नाबाद 8 रन बनाये।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment