T20 World Cup के मौजूदा संस्करण में बारिश का प्रभाव लगातार देखने को मिला रहा है और इसी क्रम में एक और मुकाबला रद्द घोषित कर दिया गया है। टूर्नामेंट के 26वें मुकाबले में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना था लेकिन बारिश का खलल देखने को मिला और टॉस भी संभव नहीं हो पाया। बीच में कुछ देर बारिश रुकी हुई थी, तब लग रहा था कि कुछ ओवरों का खेल देखने को मिल सकता है लेकिन एक बार फिर बारिश शुरू हो गई और अम्पायरों ने मैच को रद्द किये जाने की घोषणा कर दी।
मुकाबले के रद्द होने की वजह से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों को ही एक-एक अंक मिला है। ग्रुप 1 में शुरू की चार टीमों के तीन-तीन अंक हैं। न्यूजीलैंड बेहतर नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। इंग्लैंड और आयरलैंड क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है। इंग्लैंड के लिए दो अंक काफी अहम थे लेकिन मुकाबला रद्द होने के कारण उनके लिए आगे की राह मुश्किल हो सकती है।
बात की जाए ऑस्ट्रेलिया की तो टीम को अपने अगले दो मुकाबले आयरलैंड और अफगानिस्तान से खेलने हैं। आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराकर चौंकाने वाला काम किया था, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया उसे हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा। वहीं अफगानिस्तान को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और उनके अगले दो मुकाबले रद्द हो गए थे।