T20 World Cup 2022 के 33वें मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) को 20 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंग्लिश टीम ने 20 ओवर में 179/6 का स्कोर बनाया, जवाब में कीवी टीम 159/6 का ही स्कोर बना पाई। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और उनकी शुरुआत अच्छी रही। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 81 रनों की शुरुआत दिलाई। हेल्स ने शानदार अर्धशतक बनाया और 52 रन बनाकर मिचेल सैंटनर की गेंद पर पर 11वें ओवर में आउट हुए। रन गति को बढ़ाने के लिए नंबर 3 पर आये मोईन अली कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और 5 रन बनाकर चलते बने। बटलर को लिविंगस्टोन का कुछ देर साथ और मिला दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़ते हुए स्कोर को 153 तक पहुँचाया। लिविंगस्टोन को 20 के निजी स्कोर पर 18वें ओवर में लोकी फर्ग्यूसन ने आउट किया। एक छोर से तेजी से रन बनाने के प्रयास में विकेट गिर रहे थे और इसी प्रयास में बटलर भी 47 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल थे। अंतिम ओवरों में ज्यादा रन नहीं आये और एक समय बड़े स्कोर की तरफ जाती इंग्लैंड कुछ रन पीछे रह गई। न्यूजीलैंड के लिए फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर पांचवें ओवर तक पवेलियन लौट गए। डेवोन कॉनवे ने 3 और फिन एलेन 16 रन ही बना सके। यहाँ से केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स के बीच अच्छी साझेदारी हुई और दोनों ने स्कोर को सौ के पार पहुँचाया। विलियमसन धीमा खेले और 40 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। जेम्स नीशम ने आक्रामकता दिखाने की कोशिश की और इसी प्रयास में मार्क वुड की छोटी गेंद पर आउट हए। उन्होंने 6 रन बनाये। डैरिल मिचेल भी महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड की एकमात्र उम्मीद फिलिप्स डटे हुए थे लेकिन 18वें ओवर में सैम करन ने उन्हें आउट कर मैच में अपनी टीम की पकड़ मजबूत कर दी। फिलिप्स ने 36 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली। आखिर में कोई अन्य बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाया और टीम हार गई। इंग्लैंड के लिए सैम करन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।