T20 World Cup का 21वां मुकाबला सुपर 12 के ग्रुप 1 में शामिल न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मेलबर्न में खेला जाना था लेकिन यह मैच रद्द हो गया। इस मैच को रद्द करने के पीछे अहम वजह लगातार बारिश का होना रहा। बारिश की वजह से टॉस भी संभव नहीं हो पाया। मैच के लिए मैदानी अम्पायरों ने काफी देर प्रतीक्षा की लेकिन बारिश को रुकता हुआ न देख, उन्होंने मुकाबले को रद्द करना ही उचित समझा। मैच के रद्द होने से न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान दोनों को ही बड़ा झटका लगा है।
सुपर 12 के ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका और आयरलैंड शामिल है। ऐसे में यह ग्रुप काफी मुश्किल है और सेमीफाइनल के लिहाज से हर एक मैच के दो अंक महत्वपूर्ण कहे जा सकते हैं। आज का मुकाबला रद्द होने से न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमों को 1-1 अंक मिला है।
न्यूजीलैंड अपने ग्रुप में टॉप पर है और उसके 3 अंक हैं। टीम ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए अभियान की शुरुआत की थी। वहीं अफगानिस्तान को अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अंक तालिका में अफगानिस्तान की टीम 1 अंक के साथ सबसे नीचे है।