T20 World Cup के 41वें मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले खेलते हुए बांग्लादेश टीम ने 127/8 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान टीम ने 19वें ओवर में 128/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालाँकि टीम को जल्द ही पहला झटका लगा और पिछले मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले लिटन दास 10 रन बनाकर आउट हो गए। 73 के स्कोर पर सौम्य सरकार का विकेट भी गिरा गया और वह 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी कुल स्कोर पर बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा और कप्तान शाकिब अल हसन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से गलत फैसले का शिकार होकर एलबीडबल्यू आउट हुए। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस बीच पारी की शुरुआत में नजमुल हुसैन शंटो डटे हुए थे और उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 54 रन बनाये। निचले क्रम में अफीफ होसैन ने नाबाद 24 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 24 रन देकर चार विकेट लेते हुए अपने सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किये।
पाकिस्तान की शुरुआत धीमी लेकिन ठोस रही। मोहम्मद रिज़वान और बाबर आजम की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। बाबर ने 33 गेंदों में 25 और मोहम्मद रिज़वान ने 32 गेंदों 32 रन बनाये। नंबर 3 पर आये मोहम्मद नवाज सफल नहीं हुए 4 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। हालाँकि, मोहम्मद हारिस ने तेजी से रन बनाये और उन्होंने 18 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। इफ्तिखार अहमद मैच फिनिश होने से पहले ही 1 रन बनाकर आउट हो गए। शान मसूद ने अच्छी बल्लेबाजी की और नाबाद 24 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे।