पाकिस्तान की T20 World Cup में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आसान जीत, सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार 

Pakistan v South Africa - ICC Men
Pakistan v South Africa - ICC Men's T20 World Cup

T20 World Cup के 36वें मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 33 रनों से हराया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 185/9 का स्कोर बनाया। बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका को 14 ओवर में 142 का लक्ष्य मिला लेकिन प्रोटियाज टीम निर्धारित ओवर में 108/9 का स्कोर ही बना पाई। शादाब खान को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। पारी के पहले ही ओवर में मोहम्मद रिज़वान 4 रन बनाकर वेन पार्नेल का शिकार बने। टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद हैरिस ने तूफानी बल्लेबाजी की और 11 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाते हुए 28 रन बनाये। कप्तान बाबर आजम फ्लॉप रहे और पावरप्ले के आखिरी ओवर में 6 के निजी स्कोर पर चलते बने। शान मसूद भी 4 रन बनाकर कैच आउट हुए और पाकिस्तान ने 43 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए। यहाँ से इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद नवाज ने अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 95 तक पहुँचाया। नवाज़ 28 रन बनाकर तबरेज़ शम्सी का शिकार बने। इफ्तिखार को शादाब खान का साथ मिला और दोनों के बीच महज 36 गेंदों में 82 रनों की साझेदारी हुई। 177 के स्कोर पर आउट होने से पहले शादाब ने महज 22 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 52 रन बनाये। इफ्तिखार ने भी 35 गेंदों में 51 रन बनाये। इस तरह पाकिस्तान ने एक बड़ा स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्टजे ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

फ्लॉप रही दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को शुरुआत दो झटके लगे। क्विंटन डी कॉक और राइली रूसो क्रमशः 0 और 7 का स्कोर बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार बने। कप्तान टेम्बा बवुमा ने तेजी से रन बनाये और 19 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। एडेन मार्करम ने भी 20 रन बनाये। इन दोनों ही बल्लेबाजों को शादाब खान ने चलता किया। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने नौ ओवर में 69/4 का स्कोर बना लिया था लेकिन तभी बारिश आई और कुछ देर खेल प्रभावित रहा। बारिश के बाद 142 का टारगेट मिला और इस लिहाज से दक्षिण अफ्रीका को अगले पांच ओवर में 73 बनाने थे। तेजी से रन बनाने के प्रयास में हेनरिक क्लासेन नौ गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ट्रिस्टन स्टब्स बड़े शॉट खेलने में नाकाम रहे और 18 गेंदों में 18 रन बनाये। इस तरह प्रोटियाज टीम को हार मिली। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने तीन और शादाब खान ने दो विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now