T20 World Cup 2022 में आज टूर्नामेंट के 22वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम ने 205/5 का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 101 के स्कोर पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज राइली रूसो को शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन टीम को पहले ओवर में ही कप्तान टेम्बा बवुमा के रूप में झटका लगा। बवुमा महज 2 रन बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार बने। यहाँ से एक बड़ी शतकीय साझेदारी क्विंटन डी कॉक और राइली रूसो के बीच देखने को मिली। दोनों ही बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाये। दोनों ने 85 गेंदों में 163 रन जोड़ते हुए स्कोर को 170 तक पहुँचाया। डी कॉक 38 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए। रूसो ने डटकर बल्लेबाजी की और एक जबरदस्त शतक जड़ा। वह 56 गेंदों में 109 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में सात चौके और आठ छक्के शामिल रहे। हालाँकि अंतिम ओवरों में बांग्लादेश ने वापसी की और दक्षिण अफ्रीका के कुछ विकेट चटकाए। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने तेज शुरुआत की कोशिश की और इसी प्रयास में सौम्य सरकार 6 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। नजमुल हुसैन शंटो भी 9 रन बनाकर चलते बने। कप्तान शाकिब अल हसन और अफीफ होसैन क्रमशः 1-1 रन बनाकर आउट हो गए। विकेटों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा और टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनरिक नॉर्टजे ने चार और तबरेज शम्सी ने तीन विकेट अपने नाम किये।