टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैच में दक्षिण अफ़्रीकी टीम को फेवरेट माना जा रहा था। हालांकि मैच का नतीजा पाकिस्तान के पक्ष में आया और डकवर्थ लुईस नियम के तहत दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) ने हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी और टीम के कमजोर पक्षों का जिक्र किया।
टेम्बा बवुमा ने कहा कि जिस तरह से हमने अपना गेंदबाजी सेशन समाप्त किया उससे काफी निराशा हुई। उनके 5 विकेट लेकर हमने बड़े स्कोर तक जाने दिया। बहुत सारे प्रश्न हमें पूछने चाहिए। उन्हें जीत का क्रेडिट जाता है। हम जानते थे कि मौसम का मुद्दा होने वाला है। मैं कोई गेंदबाज नहीं हूं लेकिन गेंदबाज इन परिस्थितियों के लिए अभ्यास करते हैं।
आगे उन्होंने कहा कि धीमी गेंदें ग्रिप नहीं कर रही थी और विकेट फिसल रही थी। बड़ी बाउंड्री की तरफ हम इसका उपयोग ज्यादा बेहतर कर सकते थे। एडिलेड में नीदरलैंड्स के खिलाफ हमारा अगला मैच निश्चित रूप से बड़ा है। इस मैच को पीछे छोड़ते हुए हमें यहाँ से जो भी सीख मिली है उसको जल्दी लेना होगा।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम बेहतर शुरुआत करने में नाकाम रही। कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान जल्दी आउट हो गए। कुछ और भी विकेट गिरे लेकिन इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की टीम को 185 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया। नॉर्टजे ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 4 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी खराब रही। बारिश के बाद खेल रुकने से ओवर कम किये गए। दक्षिण अफ्रीका को 14 ओवरों में 142 रनों का लक्ष्य मिला। इसके बाद पाकिस्तान ने उनको 9 विकेट पर 108 रनों तक सीमित कर दिया।