पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसको लेकर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। साउदी ने पाकिस्तान टीम को काफी खतरनाक बताया है और कहा है कि उन्हें हराने के लिए कीवी टीम को काफी जबरदस्त तरीके से खेलना होगा।
पाकिस्तान की टीम एक समय टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर थी लेकिन कुछ चीजें उनके पक्ष में गईं और वो अब सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर थी। उनका सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा था लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें एक बेहतरीन मौका दे दिया। साउथ अफ्रीका की टीम अपने आखिरी ग्रुप मैच में नीदरलैंड्स जैसी टीम से हार गई और इसके साथ ही पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने का मौका मिल गया।
पाकिस्तान की टीम बड़ा खतरा साबित हो सकती है - टिम साउदी
अब सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा और इसको लेकर कीवी टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा 'जब टॉप-4 टीमें तय हो जाती हैं तो फिर हर किसी के पास चांस होता है। हाल ही में हमने पाकिस्तान के खिलाफ काफी खेला है और हमें पता है कि वो काफी खतरनाक टीम हैं। उन्हें क्रेडिट जाता है क्योंकि उनके पास वापसी के ज्यादा मौके नहीं थे लेकिन अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से उन्होंने वापसी की। सेमीफाइनल मुकाबले में वो एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।'
टिम साउदी ने आगे कहा 'फाइनल में पहुंचने से पहले अभी भी काफी सारा क्रिकेट खेला जाना बाकी है। पाकिस्तान एक बेहतरीन टीम है और उनसे पार पाने के लिए हमें बेहतरीन गेम खेलना होगा। उम्मीद है कि हम उसी तरह का प्रदर्शन करेंगे जैसा अभी तक करते आए हैं। हम मैच को एक ही तरह से एप्रोच करते हैं।'