अभ्यास मैच के बाद मैदान में बल्ला लेकर उतरे विराट कोहली और केएल राहुल, फैंस का उमड़ा हुजूम

India v Australia - T20 International Series: Game 3
विराट कोहली जमकर टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला अभ्यास मैच खेला और इसमें जीत भी हासिल की। टीम इंडिया ने 13 रनों से ये मुकाबला अपने नाम किया। हालांकि दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अभ्यास मैच का हिस्सा नहीं थे लेकिन वो प्रैक्टिस मैच के बाद बल्ला लेकर मैदान में आ गए और थ्रो डाउन के जरिए बल्लेबाजी का अभ्यास किया। उनके साथ दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी मौजूद रहे।

विराट कोहली के लिए ये टी20 वर्ल्ड कप काफी अहम होने वाला है। इसी वजह से वो अपनी तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। वहीं केएल राहुल भी चाहते हैं कि इस बार वर्ल्ड कप में वो अच्छा करें। टीम का उपकप्तान होने के नाते उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। मैदान में इन दोनों ही बल्लेबाजों को जमकर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया।

Virat Kohli and KL Rahul practicing after the warm-up match. https://t.co/jo2VcH9xYy

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं

कोहली अब तक भारत की ओर से चार टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। वह फिलहाल टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं। उनके नाम 21 मैचों में 845 रन दर्ज हैं।कोहली से आगे इस सूची में महेला जयवर्धने (1,016), क्रिस गेल (965), तिलकरत्ने दिलशान (897) और रोहित शर्मा (847 रन) हैं। जिस तरह की फॉर्म से कोहली इस वक्त गुजर रहे हैं, उनसे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। वह वर्ल्ड कप के इतिहास में अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं जिनमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों को अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। कुछ समय पहले ही चहल की भी प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो वायरल हुई थी। वहीं अश्विन, दिनेश कार्तिक और कुछ अन्य भारतीय खिलाड़ियों को अभ्यास से समय निकालकर ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड टी20 मैच का लुत्फ उठाते भी देखा गया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment