लिटन दास को मिला विराट कोहली की तरफ से बड़ा ईनाम, भारतीय बल्लेबाज ने दिया खास तोहफा

लिटन दास ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली (Photo Credit - Liton Das Twitter)
लिटन दास ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली (Photo Credit - Liton Das Twitter)

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मुकाबले में भले ही भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने जीत हासिल की हो लेकिन बांग्लादेश की भी काफी तारीफ हुई। खासकर सलामी बल्लेबाज लिटन दास (Liton Das) की काफी तारीफ हो रही है जिन्होंने इस मुकाबले में बेहतरीन धुआंधार पारी खेली।

Ad

भारत ने बांग्लादेश के सामने 185 रनों का टार्गेट रखा और लिटन दास ने अपनी टीम को धुआंधार शुरूआत दिलाई। बारिश के खतरे को देखते हुए बांग्लादेश की टीम बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ रन बना रही थी। यही वजह थी कि टीम ने महज 7 ओवरों में ही 66 रन बना दिए। लिटन दास ने 27 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। एक बेहतरीन थ्रो के जरिए केएल राहुल ने लिटन दास को रन आउट कर दिया और यहीं से बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई। आखिर में भारतीय टीम ने ये मुकाबला पांच रनों से अपने नाम किया।

विराट कोहली ने लिटन दास को दिया एक बड़ा तोहफा

इस मुकाबले के लिए प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली को चुना गया जिन्होंने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन कोहली ने इसके बाद लिटन दास को खास तोहफा दिया। BDcrictime Bangla के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशंस चेयरमैन जलाल यूनिस ने बताया,

जब हम लोग डाइनिंग हाल में बैठे हुए थे तो विराट कोहली आए और अपना बल्ला लिटन दास को दिया। मेरे हिसाब से लिटन दास के लिए ये काफी प्रेरणादायक मोमेंट था। लिटन दास काफी क्लास प्लेयर हैं। हमने उनको काफी क्लासिकल शॉट्स लगाते हुए देखे हैं। वो वनडे और टेस्ट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हाल ही में उन्होंने टी20 में काफी बेहतरीन खेलना शुरू कर दिया है।

आपको बता दें कि बांग्लादेश का एक मैच अभी बाकी है जो उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस मुकाबले में जरूर लिटन दास एक बार फिर धुआंधार पारी खेलना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications