भारतीय टीम (Indian Team) ने टी20 वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 159 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए टीम इंडिया ने अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की। विराट कोहली ने अकेले टीम को जीत दिलाई। उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। कोहली ने इसे अपनी बेस्ट पारी बताया।
विराट कोहली ने कहा कि यह एक असली माहौल है, मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं, पता नहीं कैसे हुआ। मैं वास्तव में शब्दों के लिए खो गया हूँ। हार्दिक को विश्वास था कि अगर हम अंत तक बने रहे तो हम यह कर सकते हैं। जब शाहीन ने पवेलियन छोर से गेंदबाजी की, तभी हमने उनके सामने रन बनाने का निर्णय लिया। हारिस उनके प्रमुख गेंदबाज हैं, और मैंने वे दो छक्के लगाए।
आगे उन्होंने कहा कि साधारण प्लान था कि नवाज का एक ओवर बाकी था इसलिए हारिस को अगर रन जड़ने में सफल रहते तो उनको घबराहट होती। 8 गेंद में 28 रन से 6 गेंद में 16 रन आ गए। मैं अपनी सहजता पर टिका रहा। आज तक मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी थी। आज मैं इसे ऊपर रखूंगा। हार्दिक मुझे पुश करते रहे। क्राउड अभूतपूर्व रहा है। आप लोग (प्रशंसक) मेरा समर्थन करते रहे और मैं आपके समर्थन के लिए आभारी हूं।
चार विकेट जल्दी गिरने के बाद भारतीय टीम की जिम्मेदारी कोहली और पांड्या के कन्धों पर थी और दोनों ने इसे बेहतरीन तरीके से निभाया। अंततः टीम इंडिया ने जीत दर्ज की।