पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को रोमांचक जीत दिलाने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) के आखिरी गेंद पर विनिंग शॉट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने कहा है कि अश्विन को उन्होंने कुछ और ही सलाह दे रखी थी लेकिन उन्होंने अपना दिमाग लगाया।
दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ टार्गेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम को आखिरी 6 गेंदों में 16 रन चाहिए थे। 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए और 40 रन बनाकर चलते बने। इस ओवर की दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक रन लेकर विराट कोहली को स्ट्राइक दी। ओवर की चौथी गेंद पर विराट ने छक्का लगाया और यह गेंद नो-बॉल भी करार दी गई। अब भारत को तीन गेंदों पर 6 रन चाहिए थे। फ्री हिट पर विराट कोहली बोल्ड हो गए लेकिन दौड़कर उन्होंने 3 रन ले लिए। पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक स्टंप आउट हो गए। हालांकि आखिरी गेंद पर अश्विन ने एक रन लेते हुए भारत को जीत दिला दी।
अश्विन को मैंने कुछ और ही सलाह दे रखी थी - विराट कोहली
विराट कोहली ने मैच के बाद बताया कि अश्विन को उन्होंने क्या सलाह दी थी और उन्होंने क्या किया। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा 'जब आपको 15-16 रन की औसत चाहिए और दो बॉल में दो रन आ जाएं तो फिर लोग शायद रिलैक्स या ओवर एक्साइटेड हो जाते हैं। दिनेश कार्तिक आउट भी हो गए। मैंने अश्विन को कवर के ऊपर से मारने के लिए कहा लेकिन उन्होंने अपना एक्स्ट्रा दिमाग लगाया। हालांकि ये काफी बहादुरी वाला काम था। लाइन के अंदर आकर उन्होंने वाइड करवा दी और उसके बाद तो स्थिति ये थी कि गैप में जाने पर हम जीत जाएंगे।'