भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में मिली हार के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के ऊपर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि जब बांग्लादेश की टीम मुश्किलों में फंसी हुई थी तब शाकिब अल हसन को जिम्मेदारी से खेलना चाहिए था। सहवाग के मुताबिक शाकिब को विराट कोहली की तरह ही आखिर तक क्रीज पर टिके रहना चाहिए था।
दरअसल एडिलेड में खेले गए एक अहम मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को पांच रनों से हरा दिया। दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल में जाने के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी था। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की शुरूआत काफी जबरदस्त हुई। सात ओवरों में ही टीम ने 60 से ज्यादा रन बना दिए। ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश यह मैच जीत सकती है और उनके फैंस भी काफी उत्साहित थे। हालांकि इस दौरान बारिश आ गई और इसके बाद बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रनों का टार्गेट मिला लेकिन वो 145 रन ही बना पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
शाकिब अल हसन को जिम्मेदारी से खेलना चाहिए था - वीरेंदर सहवाग
शाकिब अल हसन इस मुकाबले में ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। 12 गेंद पर 13 रन बनाकर वो चलते बने। वीरेंदर सहवाग के मुताबिक शाकिब को उस समय एक कप्तानी पारी खेलनी चाहिए थी। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
कप्तान को जिम्मेदारी से खेलना चाहिए था। उससे पहले शंटो आउट हुए और फिर उसी ओवर में शाकिब अल हसन भी आउट हो गए। वहां पर उनसे गलती हो गई। टीम के तीन विकेट काफी जल्दी-जल्दी गिर गए। इनमें से एक साझेदारी बननी चाहिए थी। ऐसा नहीं है कि टी20 में आपको 50 रनों की साझेदारी चाहिए। 10 गेंद में 20 रनों की पार्टनरशिप भी गेम बदल सकती है। मेरे ख्याल से खुद कप्तान से चूक हो गई क्योंकि वो अनुभवी भी हैं और उन्हें विराट कोहली की ही तरह जिम्मेदारी लेकर आखिरी तक खेलना चाहिए था। उन्हें टीम को मुश्किल से निकालना चाहिए था।