अगर ऋषभ पंत पाकिस्तान में होते तो उन्हें हर एक मैच में खिलाया जाता, दिग्गज गेंदबाज का बयान

India v Sri Lanka - DP World Asia Cup
ऋषभ पंत को अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के एक भी मैच में मौका नहीं मिला है

दिग्गज तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट की आलोचना की और भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का उदाहरण दिया कि ऋषभ पंत जैसे प्लेयर को उन्होंने प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठा रखा है क्योंकि उन्हें एक फिनिशर चाहिए। वहाब रियाज के मुताबिक अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पाकिस्तान में होते तो उन्हें हर एक मैच में खिलाया जाता।

दरअसल पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप में दो मैच हार चुकी है और इसके बाद से ही उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक हर कोई पाकिस्तानी टीम पर सवाल उठा रहा है। लगातार सेलेक्शन पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

वहाब रियाज ने ऋषभ पंत का उदाहरण देकर पाकिस्तान की आलोचना की

वहाब रियाज ने पाकिस्तान टीम की आलोचना करने के लिए ऋषभ पंत का उदाहरण दिया कि कैसे एक विस्फोटक बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाकर रखा गया है। एक पाकिस्तानी चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

आपका सिस्टम मजबूत होना चाहिए और जो लोग टॉप पोजिशन पर बैठे हैं वही ऐसा कर सकते हैं। सेलेक्शन का प्रोसेस ये है कि चाहे वो आमिर हो, उमर गुल, शोएब अख्तर या सोहेल तनवीर हों, अगर सेलेक्शन का क्राइटेरिया ये है कि जो भी डोमेस्टिक में परफॉर्म करेगा उसे खिलाया जाएगा तो अगर ये प्लेयर उसमें परफॉर्म करते हैं तो फिर उन्हें टीम में लेना चाहिए। इसकी मिसाल हमारे पड़ोसी मुल्क में है। ऋषभ पंत भारत का बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी के बाद है। वो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगा चुका है। अगर वो पाकिस्तान में होता तो उसे वर्ल्ड कप से कभी बाहर ही नहीं बैठाया जाता। भारत ने उसको बाहर बैठा दिया क्योंकि उन्हें पता है कि पंत अच्छा क्रिकेटर है लेकिन उन्हें दिनेश कार्तिक जैसा फिनिशर चाहिए। पंत दो छक्के मार देगा लेकिन अगर मैच नहीं फिनिश कर पाया तो हम मैच हार जाएंगे। इसी तरह से होना चाहिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment