शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की और तीन विकेट चटकाए। अभी तक हुए मैचों में वो उतना प्रभाव नहीं डाल पा रहे थे लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ काफी घातक गेंदबाजी उन्होंने की। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने बताया कि प्रोटियाज टीम के खिलाफ अफरीदी क्यों इतना सफल रहे।
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। बारिश की वजह से साउथ अफ्रीका को 14 ओवरों में 142 रनों का टार्गेट मिला लेकिन वो सिर्फ 108 रन ही बना पाए।
शाहीन अफरीदी ने मुकाबले में काफी जबरदस्त गेंदबाजी की और तीन ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने क्विंटन डी कॉक जैसे खतरनाक बल्लेबाज को जीरो पर आउट करके पाकिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई और इससे प्रोटियाज टीम दबाव में आ गई।
शाहीन अफरीदी ने अपनी लेंथ को पीछे रखा - वकार यूनिस
वकार यूनिस ने बताया कि शाहीन अफरीदी ने इस मैच में क्या ऐसा किया जिसकी वजह से उन्हें विकेट मिला। ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'शाहीन अफरीदी जितनी ज्यादा गेंदबाजी करते जाएंगे वो अपने फॉर्म में आते जाएंगे। अभी भी उनकी गेंद उस तरह से स्विंग नहीं हो रही है जैसे पहले होती थी। अच्छी बात ये थी कि इस मैच में वो लेंथ को अच्छी तरह से हिट कर रहे थे और गेंद को आगे डालकर विकेट निकालने की कोशिश नहीं कर रहे थे। उनको ये एहसास हो गया कि अभी तक उनकी पेस उतनी नहीं आई है कि जहां से वो आगे गेंद करके विकेट निकाल सकें। इसलिए उन्होंने अपने लेंथ को पीछे किया और विकेट से जो मदद मिल रही थी उसका फायदा उठाया।'