न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) ने शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सुपर-12 राउंड में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) को 65 रन से मात दी। सिडनी में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और ग्लेन फिलिप्स (104) (Glenn Phillips) के शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 167/7 का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.2 ओवर में 102 रन पर ढेर हो गई।
168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों ने ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी के सामने घुटने टेक दिए। बोल्ट ने जहां चार विकेट लिए, वहीं साउदी के खाते में एक विकेट आया। दोनों ने मिलकर श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी।
भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी को विश्व क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी में से एक करार दिया है। जाफर ने ध्यान दिलाया कि बोल्ट और साउदी 20 ओवर प्रारूप में शानदार जोड़ी है, लेकिन इन्होंने अन्य दो प्रारूपों में भी अपनी महारत साबित की है।
वसीम जाफर ने क्रिकट्रैकर के शो रन की रणनीति पर बातचीत करते हुए कहा, 'ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की जोड़ी न सिर्फ टी20 प्रारूप में शानदार है, बल्कि टेस्ट और वनडे में भी। हमने जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को देखा, लेकिन वो वनडे और टी20 नहीं खेलते। मगर बोल्ट-साउदी तीनों प्रारूपों में खेलते हैं।'
जाफर ने आगे कहा, 'वसीम अकरम और वकार यूनिस, ग्लेन मैक्ग्रा और जेसन गिलेस्पी जैसे दिग्गजों की जोड़ियां भी रहीं। मगर हाल ही में टी20 क्रिकेट में मैं टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट को शीर्ष पर रखना चाहूंगा।'
न्यूजीलैंड की टीम इस समय ग्रुप-1 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है। केन विलियमसन के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड अपना अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।