दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पन्त विकेटकीपर बनकर क्यों आए?

India v South Africa - ICC Men
India v South Africa - ICC Men's T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ भारतीय टीम के मैच के दौरान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) मैदान से बाहर चले गए और उनके स्थान पर ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) को बतौर कीपर अन्दर काम करते हुए देखा गया। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान पन्त आए और कार्तिक चले गए।

Ad

दक्षिण अफ्रीका की पारी में 15 ओवर समाप्त होने के बाद दिनेश कार्तिक को कमर में दर्द महसूस हुआ। वह फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद ऋषभ पन्त मैदान पर कीपिंग करने के लिए आए। ऋषभ पन्त अंतिम ओवर तक विकेटकीपिंग करते रहे। हालांकि कार्तिक की चोट कितनी गंभीर है, यह साफ़ नहीं हो पाया है। पन्त के आने से फैन्स में भी उत्साह देखा गया।

भारतीय टीम को कम स्कोरिंग वाले इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पर्थ की उछाल वाली पिच पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रनों का मामूली स्कोर हासिल किया। भारतीय टीम के बल्लेबाज फ्लॉप रहे लेकिन सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 68 रनों की तूफानी पारी खेली। लुंगी एनगिडी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट अपने नाम किये।

जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने धाकड़ बल्लेबाजी की। हालांकि शुरुआत में टीम इंडिया ने 3 विकेट हासिल किये थे लेकिन बाद में कैच ड्रॉप और रन आउट का मौका गंवाना भारतीय टीम को भारी पड़ा। एडेन मार्करम (52) ने अर्धशतक जमाया। वहीँ डेविड मिलर ने भी नाबाद 59 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications