India vs Bangladesh Warm Up Game : भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबला खेलेगी। इस वॉर्म-अप मैच के जरिए टीम इंडिया लय में आने की कोशिश करेगी। इसके अलावा कई तरह के कॉम्बिनेशन को भी आजमाया जा सकता है। चुंकि भारत को एक ही वॉर्म-अप मुकाबला खेलना है तो इसी वजह से ये मैच काफी अहम हो जाता है।
भले ही ये एक अभ्यास मैच है लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम के सामने कुछ चुनौतियां जरुर रहेंगी। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के आगाज से पहले ही इसी मैच में कुछ सवालों के जवाब ढूंढने होंगे। हम आपको बताते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में टीम इंडिया के सामने 3 बड़े सवाल कौन से होंगे।
वॉर्म-अप मैच में टीम इंडिया के सामने होंगे ये 3 बड़े सवाल
1.गेंदबाजी कॉम्बिनेशन
भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ा सवाल यही रहेगा कि गेंदबाजी में किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरा जाए। इस बार भारत के पास चार स्पिनर हैं और इनमें से किसी एक मैच में कम से कम दो स्पिनर का चयन करना जरुरी होगा। वॉर्म-अप मैच में टीम इंडिया के सामने यही चुनौती रहेगी कि किन-किन स्पिनर्स को मौका दिया जाए और तेज गेंदबाजी में किसे ज्यादा मौका दिया जाए। भारतीय टीम को इसी वॉर्म-अप के जरिए अपने गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को तलाशना होगा।
2.विकेटकीपर्स का चयन
टीम इंडिया के सामने एक बड़ा सवाल ये भी है कि विकेटकीपिंग में किसका चयन किया जाए। इस बार संजू सैमसन और ऋषभ पंत के रूप में दो विकल्प भारत के पास हैं। ये दोनों ही काफी बेहतरीन बल्लेबाज हैं और अकेले ही मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। टीम इंडिया को चाहिए कि वॉर्म-अप मैच में दोनों ही विकेटकीपर्स को बल्लेबाजी का मौका दें ताकि पता चल सके कि कौन सा खिलाड़ी लय में है।
3.ओपनिंग कॉम्बिनेशन
टीम इंडिया में ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल का चयन कप्तान रोहित शर्मा के साथ किया गया है लेकिन कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि विराट कोहली को ओपन करना चाहिए। ऐसे में भारत के सामने ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर भी बड़ा सवाल है। बांग्लादेश के खिलाफ शायद विराट कोहली खेल ना पाएं और इसी वजह से सारी निगाहें यशस्वी जायसवाल के ऊपर रहेंगी कि वो किस तरह का प्रदर्शन कर पाते हैं।