अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बावजूद टीम इंडिया के सामने 3 बड़ी टेंशन, सुपर 8 में आगे हो सकता है नुकसान

भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से हराया (Photo: BCCI)
भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से हराया (Photo: BCCI)

3 Big Tensions For Team India ahead in Super-8 next matches: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 43वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन में हुए इस मैच में रोहित शर्मा की सेना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 47 रन से जीत हासिल की। हालांकि, इस जीत के बावजूद भारतीय टीम की कुछ कमियां सामने निकलकर आईं, जिसे मेन इन ब्लू को दूर करने की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम उन 3 टेंशन का जिक्र करेंगे, जिनसे टीम इंडिया को टूर्नामेंट में आगे होने वाले मैचों में नुकसान हो सकता है।

ये हैं वो 3 बड़ी टेंशन जो सुपर-8 में आगे भारतीय टीम को नुकसान पहुंचा सकती हैं

3. गेंदबाजी और बल्लेबाजी में प्रमुख ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का फ्लॉप प्रदर्शन

रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के दौरान (Photo: BCCI)
रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के दौरान (Photo: BCCI)

टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा संस्करण में रविंद्र जडेजा ने अपने लचर प्रदर्शन के जरिए फैंस की उम्मीदों को तोड़कर रखा दिया है। जडेजा बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में फेल रहे हैं। आज के मैच में जडेजा बल्ले से अपना खाता खोल पाए और सिर्फ 7 रन ही बना पाए। वहीं, 4 मैचों में बाएं हाथ का ऑलराउंडर सिर्फ 1 विकेट हासिल कर पाया है। जडेजा टीम के प्रमुख ऑलराउंडर हैं और उनसे आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में अव्वल दर्जे के प्रदर्शन की उम्मीद रहती है।

2. शिवम दुबे का फ्लॉप शो

बाएं हाथ के ऑलराउंडर शिवम दुबे को आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किए गए प्रदर्शन के आधार पर भारत के स्क्वाड में जगह मिली थी। लेकिन टूर्नामेंट में उनका आईपीएल वाला फॉर्म शायद कहीं खो गया है।

दुबे ने अब तक खेले 4 मैचों में सिर्फ 43 रन बनाए हैं, जिसमें 30* उनका उच्चतम स्कोर है। वहीं, गेंदबाजी भी उनसे सिर्फ एक मैच में करवाई गई है। दुबे के खराब प्रदर्शन की वजह से लगातार उन्हें टीम से ड्राप किए जाने की मांग उठ रही है। अब देखना होगा कि टीम इंडिया दुबे के फ्लॉप शो वाले टेंशन को कैसे दूर करती है।

1. ओपनिंग जोड़ी का खराब फॉर्म

विराट कोहली और रोहित शर्मा बल्लेबाजी के दौरान (Photo: BCCI)
विराट कोहली और रोहित शर्मा बल्लेबाजी के दौरान (Photo: BCCI)

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों टीमों के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों हैं। टूर्नामेंट में दोनों का बल्ला शांत रहा है। हिटमैन आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक बनाने के बाद अपनी खराब फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं। वहीं, किंग कोहली पहले तीन मैचों में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए थे। चौथे मैच में उन्हें जरूर अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वो 24 रन ही बना पाए। ओपनिंग जोड़ी द्वारा बढ़िया शुरुआत नहीं मिलने से टीम के बाकी बल्लेबाजों पर भी दबाव बन जाता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications