3 बड़ी गलतियां जो टीम इंडिया को सुपर 8 में पहुंचने के बावजूद करनी होंगी दूर

टीम इंडिया अब अपना अगला मैच कनाडा के खिलाफ खेलेगी (Photo: BCCI)
टीम इंडिया अब अपना अगला मैच कनाडा के खिलाफ खेलेगी (Photo: BCCI)

3 mistakes Indian Team needs to Improve: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के मौजूदा संस्करण में भारतीय टीम का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने मंगलवार को टूर्नामेंट के 25वें मैच में यूएसए को 7 विकेट से रौंदा और लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत की मदद से रोहित शर्मा एंड कंपनी ने सुपर 8 में भी अपनी जगह पक्की कर ली है।

भले ही भारतीय टीम ने बिना कोई मैच हारे सुपर 8 राउंड में प्रवेश कर लिया है। लेकिन मेन इन ब्लू को दूसरे राउंड की शुरुआत से पहले अपनी कुछ बड़ी गलतियों को सुधारना होगा, तभी उसका ट्रॉफी को जीतने का सपना पूरा हो पाएगा।

ये 3 बड़ी गलतियां जो भारतीय टीम को दूर करनी होंगी

3. रविंद्र जडेजा की भूमिका करनी होगी तय

अब तक खेले तीनों मैचों में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग XI में दो स्पिन और दो मीडियम पेस ऑलराउंडर को खिलाया है। पहले दोनों मैचों में रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी की थी लेकिन उसमें वो विकेट नहीं ले पाए थे। वहीं, बल्लेबाजी में जडेजा पाकिस्तान के खिलाफ डक पर आउट हुए थे। यूएसए के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने जडेजा को गेंद ही नहीं थमाई और उनके इस फैसले से फैंस भी हैरान हो गए। जडेजा प्लेइंग XI में बतौर ऑलराउंडर खेल रहे हैं या प्रमुख बल्लेबाज के तौर पर ये चीज़ समझ के परे है। सुपर 8 राउंड की शुरुआत से पहले जडेजा की भूमिका का तय होना बहुत जरुरी है।

2. यशस्वी जायसवाल करें रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग

यशस्वी जायसवाल प्रैक्टिस सेशन के दौरान
यशस्वी जायसवाल प्रैक्टिस सेशन के दौरान

यशस्वी जायसवाल अब तक हुए तीनों मैचों में बेंच पर बैठे नजर आए हैं। उनकी जगह विराट कोहली ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई है, लेकिन उसमें वो बुरी तरफ से फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में आने वाले मैचों में जायसवाल को प्लेइंग XI में शामिल करने की जरूरत है। उनका हालिया फॉर्म भी काफी अच्छा रहा है और रोहित के साथ मिलकर जायसवाल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में भी माहिर हैं।

1. विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करें

विराट कोहली आउट होने के बाद
विराट कोहली आउट होने के बाद

टीम मैनेजमेंट ने टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का जिम्मा दिया है। कोहली तीन मैचों में सिर्फ 5 रन बना पाए हैं और उनके बल्ले से रन ना निकलने की वजह से पूरी टीम पर दबाव बन जाता है। सुपर 8 में भी अगर ऐसा ही हाल रहा तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है। ऐसे में कोहली को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करवानी चाहिए, जहां उनका रिकॉर्ड शानदार है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications