Rohit Sharma's Opening Partner for T20 WC: इस समय भारत के साथ-साथ दुनिया भर में IPL 2024 का खुमार छाया हुआ है। ज्यादातर टीमों के खिलाड़ी भारतीय लीग में खेलने में व्यस्त हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ना के बराबर ही हो रहा है। हालाँकि, इस लीग के बाद जून में आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है, जिसके लिए अभी से बैकग्राउंड में योजनाओं का सिलसिला शुरू हो चुका है। भारतीय टीम को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है और कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा, इसको लेकर भी कुछ तय नहीं है।
आईपीएल के 17वें सीजन और उससे पहले पहले खेले गए T20I मुकाबलों को ध्यान में रखते हुए हमने 4 दावेदारों का चयन किया है, जो आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित के जोड़ीदार के रूप में नजर आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उनका ही जिक्र करने जा रहे हैं।
ये 4 खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ओपनिंग के संभावित दावेदार
4. इशान किशन
बीसीसीआई के द्वारा कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किये गए बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन को सबसे छोटे फॉर्मेट का खतरनाक खिलाड़ी माना जाता है। इशान को पिछले कुछ समय में भारतीय टी20 टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन वह अपनी प्रतिभा को कई बार साबित कर चुके हैं।
मौजूदा आईपीएल सीजन में उन्होंने तेज शुरुआत दिलाने का काम किया है और अब तक 6 पारियों में 30.66 की औसत और 178.64 के स्ट्राइक रेट से 184 रन बना चुके हैं। वहीं, भारतीय टीम के लिए 32 टी20 मुकाबलों में 796 रन दर्ज हैं। ऐसे में इशान के पास अच्छा अनुभव है और वह मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत भी कर रहे हैं।
3. शुभमन गिल
आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल को ओपनिंग का काफी अनुभव है और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसा कर चुके हैं। गिल ने भारत के लिए 14 टी20 मैचों में 147.57 के स्ट्राइक रेट और 25.76 की औसत से 335 रन बनाये हैं। वहीं, आईपीएल के मौजूदा सीजन में 51 की बेहतरीन औसत और 151.78 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 255 रन बना चुके हैं।
2. विराट कोहली
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी ओपनिंग का एक विकल्प हो सकते हैं। कोहली को आईपीएल में पारी की शुरुआत का जबरदस्त अनुभव है और वह 17वें सीजन में भी ऐसा ही कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में अभी तक 72.20 की औसत और 147.34 के स्ट्राइक रेट से 361 रन बनाये हैं, जो सबसे ज्यादा हैं। कोहली ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ दो ही टी20 मुकाबले भारतीय टीम के लिए खेले हैं लेकिन उनके पास बहुत ज्यादा अनुभव है, जो आईसीसी टूर्नामेंट में काफी अहमियत रखता है।
1. यशस्वी जायसवाल
रोहित शर्मा के जोड़ीदार बनने की दावेदारी में सबसे आगे यशस्वी जायसवाल का नाम है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले एक साल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जायसवाल ने भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में अभी तक 17 टी20 मैचों में 33 से ज्यादा की औसत और 161.93 के स्ट्राइक रेट से 500 से ज्यादा रन बनाये हैं लेकिन लेकिन आईपीएल 2024 में अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं।
जायसवाल ने लीग के 17वें सीजन में अभी तक 6 पारियों में 17 की औसत से सिर्फ 102 रन ही बनाये हैं। ऐसे में कुछ लोग टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनके स्थान पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन देखना होगा कि कप्तान और चयनकर्ताओं की सोच क्या रहती है।