Afghanistan Prize Money in T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने अपने खेल से सबका दिल जीत लिया। अफगान टीम ने वो कारनामा कर दिखाया जो आज से पहले वर्ल्ड कप इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था। सबको चौंकाते हुए अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई और एक नया इतिहास रच दिया। हालांकि सेमीफाइनल मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद अफगानिस्तान के ऊपर पैसों की बारिश होगी।
अगर हम टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी की बात करें तो इस बार टीमों के लिए काफी पैसे खर्च किए गए हैं। कुल मिलाकर 93.50 करोड़ की प्राइज मनी इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए निर्धारित की गई थी। इसमें सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम का भी एक बड़ा हिस्सा था। अफगानिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हारने के बावजूद 6.55 करोड़ रुपये मिलेंगे। अगर टीम फाइनल में पहुंचती तो 10.6 करोड़ मिलते और फाइनल जीतने वाली टीम को 20.3 करोड़ रुपए मिलेंगे।
अफगानिस्तान टीम पर होगी पैसों की बारिश
इसके अलावा फाइनल और सेमीफाइनल मैच को छोड़कर हर मुकाबला जीतने पर टीम को 25.9 लाख रुपये मिलने थे। अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल तक पांच मुकाबले जीते और इसी वजह से उन्हें 129.5 लाख रुपये इसके भी मिलेंगे। इस तरह कुल मिलाकर अफगानिस्तान को 7.84 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे।
अगर हम अफगानिस्तान के परफॉर्मेंस की बात करें तो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को हराया। अफगानिस्तान की टीम इससे पहले कभी भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंची थी लेकिन उन्होंने इस बार इतिहास रच दिया। टीम के लिए फजलहक फारुखी, नवीन उल हक, रहमानुल्लाह गुरबाज और राशिद खान समेत कई खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया। कप्तान राशिद खान अपनी टीम के परफॉर्मेंस से काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने कहा,
हम हमेशा इस टी20 वर्ल्ड कप को याद रखेंगे। इस टीम के हर एक खिलाड़ी ने जिस तरह का जुझारूपन दिखाया, वो काबिलेतारीफ है। मुझे हम सब पर काफी गर्व है। हम यहां से आगे टीम बनाते रहेंगे और अगली बार और भी मजबूत इरादे के साथ आएंगे। उन सबका शुक्रिया जिन्होंने हमारे ऊपर भरोसा जताया और हमारी इस लड़ाई में हमारा साथ दिया।