AFG vs PNG: कौन पड़ेगा किस पर भारी? पिच रिपोर्ट, मौसम, संभावित प्लेइंग 11 से लाइव स्ट्रीमिंग और हेड टू हेड रिकॉर्ड तक; जानें सबकुछ

 टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार होगा अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी का सामना
टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार होगा अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी का सामना

AFG vs PNG, 29th Match Preview: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का 29वां मुकाबला अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के बीच 14 जून की सुबह 6 बजे से खेला जायेगा। अफगानिस्तान के पास बेहतरीन मौका होगा कि पीएनजी को मात देकर सुपर-8 में अपना स्थान पक्का करें और न्यूजीलैंड टीम को टूर्नामेंट से बाहर करें। जबकि पापुआ न्यू गिनी टीम भी टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला करती नजर आएगी। यदि कोई उलटफेर होता है तो पीएनजी और कीवी टीम के पास सुपर-8 में जाने का अवसर बन जायेगा।

अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के बीच आजतक केवल मात्र एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है, जिसमें अफगानिस्तान टीम ने 6 विकेट से जीत प्राप्त की थी। साल 2015 में खेले गए इस मुकाबले में पीएनजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाये। जवाब में अफगान टीम ने 19वें ओवर में लक्ष्य को 4 विकेट गिरते हासिल कर लिया था।

संभावित एकादश

Afghanistan

रहमनुल्लाह गुरबाज, गुलबदीन नायब, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद इशाक, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद।

PNG

टोनी उरा, सेसा बाउ, असदुल्लाह वाला (कप्तान), लेगा सियाका, हिरी हिरी, हिला वेरे, चाड सोपर, किपलिंग डोरिगा, एली नाओ, काबुआ मोरिया, सेमो कामिया।

पिच और मौसम की जानकारी

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा मैच खेला जाएगा। यहाँ हुए 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 4 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने जीत प्राप्त की है, तो 4 बार चेज करते हुए टीम जीती है। वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को इसी मैदान पर 13 रन से मात दी है। बल्ले और गेंद से इस मैदान पर बराबरी का मुकाबला देखने को मिलता है। बात अगर मौसम की करें तो पिछले कुछ दिनों से इस मैदान पर बारिश देखने को मिल रही है। लेकिन मैच डे पर बारिश के आसार नहीं है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस सुबह 5:30 बजे होगा। मुकाबला सुबह 6:00 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now