Afghanistan vs Uganda, 5th Match Preview: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का 5वां मुकाबला ग्रुप सी की टीम अफगानिस्तान और युगांडा के बीच खेला जायेगा। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में अफगानिस्तान और युगांडा अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेंगे। युगांडा के लिए जहाँ ये ऐतिहासिक पल होगा क्योंकि वे अपना पहला आईसीसी वर्ल्ड कप खेलने वाले है, जबकि अफगानिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप में चमत्कार कर क्रिकेट फैन्स को अपने प्रदर्शन से चौंका सकती है।
क्रिकेट इतिहास में अफगानिस्तान की टक्कर पहली बार युगांडा से होगी। दोनों टीमों के वार्म-अप मुकाबलों की बात करें तो अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड और ओमान के खिलाफ अभ्यास मैच खेले। ओमान के खिलाफ हुए मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला जबकि अपने दूसरे वार्म-अप मैच में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 55 रन से पटखनी दी। दूसरी तरफ युगांडा का एक मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ बारिश में धुला और दूसरे अभ्यास मैच में टीम को नामीबिया के खिलाफ 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।
संभावित एकादश
Afghanistan
रहमनुल्लाह गुरबाज, गुलबदीन नायब, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद इशाक, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद।
Uganda
साइमन सेसाजी, रोजर मुकासा, रॉबिन्सन ओबुया, अल्पेश रामजानी, रियाजत अली शाह, दिनेश नकरानी, ब्रायन मसाबा (कप्तान), फ्रेड अचेलम (विकेटकीपर), फ्रैंक एनसुबुगा, हेनरी सेसेनडो, कॉसमास क्यूवुता।
पिच और मौसम की जानकारी
प्रोविडेंस स्टेडियम गयाना की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलती है। 13 साल पहले इस मैदान पर 169 रन का सबसे बड़ा स्कोर देखने को मिला था। हालांकि साल 2022 से यहाँ खेले गए टी20 मैचों का औसतन स्कोर 168 के करीब का रहा है। इस मैदान पर वेस्टइंडीज ने पीएनजी को मात दी थी जहाँ विंडीज ने 137 रनों के लक्ष्य को प्राप्त किया था। मौसम की बात करें तो हल्की बारिश के आसार है और बादल छाये रहेंगे लेकिन पूरे दिन सूरज निकला रहेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस सुबह 5:30 बजे होगा। मुकाबला सुबह 6:00 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।