Mitchell Marsh Australia vs England: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 17वां मैच ऑस्ट्रेलिया और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। ब्रिजटाउन में हो रहे इस मैच में जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। कप्तान मिचेल मार्श भी अच्छी लय में दिखाई दिए और उन्होंने अपने एक छक्के से स्टेडियम की छत पर लगे सोलर पैनल को भी तोड़ दिया।
मिचेल मार्श ने छक्का लगाकर सोलर पैनल को तोड़ा
ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान डेविड वॉर्नर का विकेट गिरने के बाद मिचेल मार्श क्रीज पर उतरे थे। उन्होंने 25 गेंदों का सामना किया और 35 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे। इनमें से एक छक्का मार्श ने पारी के नौवें ओवर में आदिल रशीद के खिलाफ लगाया।
इस ओवर की पांचवीं गेंद रशीद ने शॉर्ट पिच फेंकी, जिसे मार्श ने पहले से भांप लिया था। उन्होंने डीप मिडविकेट के ऊपर से जोरदार शॉट लगाया और गेंद स्टेडियम की छत पर लगे सोलर पैनल पर जाकर गिरी, जिससे कि वह टूट गया। इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि यह दूसरा मौका है जब इस स्टेडियम की छत पर लगे सोलर पैनल को नुकसान पहुंचा है। इससे पहले स्कॉटलैंड के बल्लेबाज माइकल जोंस ने भी इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में क्रिस जॉर्डन के खिलाफ जोरदार छक्का लगाकर पैनल को तोड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए दिया 202 रन का टारगेट
इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201/7 का स्कोर खड़ा किया है। कंगारू टीम की ओर से डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद में 39 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
दूसरी तरफ, इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन सबसे सफल गेंदबज रहे, जिन्होनें 4 ओवर के स्पेल में 44 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इंग्लैंड के लिए इस टारगेट को हासिल करना आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है। ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को उच्चस्तरीय प्रदर्शन करना होगा।