Mitchell Marsh Wears Uganada Team Jersey : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान का आगाज करने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श एक दूसरी टीम की जर्सी में नजर आए। मिचेल मार्श को ऑस्ट्रेलिया की बजाय युगांडा की जर्सी पहने हुए देखा गया। उनके अलावा दिग्गज ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भी युगांडा की जर्सी के साथ देखा गया।
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों ने त्रिनिदाद में वॉर्म-अप मैचों में हिस्सा लिया। जो खिलाड़ी आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं खेले थे, वो सभी वॉर्म-अप मैचों का हिस्सा बने। इस दौरान पोर्ट ऑफ स्पेन के होटल में युगांडा क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने मिचेल मार्श को अपनी टीम की जर्सी प्रदान की, जिसमें मार्श ने पहना भी। उनके अलावा डेविड वॉर्नर को भी युगांडा की जर्सी प्रदान की गई।
मेरे लिए ये काफी स्पेशल मोमेंट था - मिचेल मार्श
मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर दोनों ने युगांडा के प्लेयर्स से मुलाकात की और तस्वीरें भी खिंचवाई। इसके बाद जर्सी पर साइन करके उसे युगांडा टीम को लौटा दिया गया। बारबाडोस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मिचेल मार्श ने कहा,
ये काफी स्पेशल मोमेंट था। इन वर्ल्ड कप के दौरान कई टीमों को मौका मिलेगा और इन टीमों ने यहां पर खेलने का मौका खुद कमाया है।
आपको बता दें कि मिचेल मार्श आईपीएल 2024 के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। मार्श हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो गए थे। उन्होंने चोटिल होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए 4 मैच खेले थे लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। मिचेल मार्श हालांकि अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं लेकिन वो सिर्फ बल्लेबाजी ही कर पाएंगे। गेंदबाजी करने के लिए वो अभी फिट नहीं हुए हैं। ओमान के खिलाफ पहले मैच में मिचेल मार्श गेंदबाजी करते हुए नहीं दिखेंगे। इसकी जानकारी ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दी थी। उन्होंने कहा था,
मिचेल मार्श की बॉडी जिस तरह से होनी चाहिए थी, वैसी ही वॉर्म-अप मैच के दौरान थी। वो पहले मैच में खेलने के लिए तैयार हैं लेकिन गेंदबाजी अभी नहीं कर पाएंगे। पहले मैच में तो कम से कम उनका गेंदबाजी करना मुमकिन नहीं है