T20 World Cup 2024 Bangladesh vs Netherlands: किंग्सटाउन में खेले गए आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 27वें मुकाबले में बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 25 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की और सुपर 8 की उम्मीदों को कायम रखा। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 159/5 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में नीदरलैंड की टीम पूरे ओवर खेलकर 134/8 का ही स्कोर बना पाई। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (46 गेंद 64*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खास नहीं रही और कप्तान नजमुल होसैन शन्तो सिर्फ 1 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए। लिटन दास भी फ्लॉप रहे और वह भी 1 रन बनाकर चौथे ओवर में 23 के स्कोर पर चलते बने। यहां से तंज़ीद हसन ने कुछ खूबसूरत शॉट खेले और शाकिब अल हसन के साथ मिलकर 48 रन जोड़ते हुए स्कोर को 71 तक पहुंचाया। तंज़ीद ने 26 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खली। तौहीद हृदय का बल्ला खामोश रहा और वह 9 रन ही बना पाए। इस तरह बांग्लादेश ने 13वें ओवर में 89 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया।
बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन की नाबाद अर्धशतकीय पारी से बनाया 150 से ज्यादा का स्कोर
मौजूदा संस्करण में ख़राब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी शाकिब ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा और महमूदुल्लाह (25) के साथ 41 रन जोड़कर स्कोर को 130 तक ले गए। शाकिब ने 38 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और 46 गेंद में नौ चौकों की मदद से 64 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, आखिरी में जाकिर अली ने 7 गेंद में नाबाद 14 रन की तेजतर्रार पारी खेली। नीदरलैंड की तरफ से आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकरेन ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की शुरुआत भी खास नहीं रही और दोनों ओपनर पावरप्ले में ही आउट हो गए। माइकल लेविट ने 18 और मैक्स ओ'डॉड ने 12 रन का योगदान दिया। पावरप्ले के बाद 10वें ओवर में नीदरलैंड को 69 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा और विक्रमजीत सिंह 16 गेंद में 26 रन बनाकर चलते बने।
सीब्रैंड एंगलब्रेट के आउट होते ही विकेटों का सिलसिला शुरू हुआ
सीब्रैंड एंगलब्रेट और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने मोर्चा संभाला और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। इस साझेदारी को रिषद होसैन ने तोड़ा और एंगलब्रेट (33) को 15वें ओवर में 111 के स्कोर पर चलता किया। इसी ओवर में बास डी लीड भी बिना खाता खोले आउट हो गए।
एडवर्ड्स 23 गेंद में 25 रन बनाकर 17वें ओवर में 117 के स्कोर पर चलते बने। वहीं, लोगन वान बीक 2 रन बनाकर 18वें ओवर में आउट हो गए। इस तरह नीदरलैंड का स्कोर 111/3 से 117/7 हो गया। अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए 6 गेंद में 33 रन चाहिए थे लेकिन सिर्फ 7 रन आए और आखिरी गेंद पर टिम प्रिंगल (1) रन आउट हो गए। वहीं, आर्यन दत्त 15 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से रिषद होसैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
कैसा है ग्रुप डी का गणित
ग्रुप डी से दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और सभी में जीत के साथ 6 अंक लेकर सुपर 8 में जगह बना ली है। वहीं, बांग्लादेश भी 3 मैच 4 अंक लेकर रेस में है। हालांकि, नीदरलैंड के 3 मैच में 2 अंक हैं और नेपाल के 2 मैच में 1 अंक हैं। इन दोनों का आगे का रास्ता मुश्किल है, क्योंकि नीदरलैंड को अपना अंतिम मुकाबला टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी श्रीलंका से खेलना है और नेट रन रेट में सुधार के लिए बहुत बड़े अंतर से जीतना होगा। वहीं, नेपाल को अपने अगले दो मुकाबले दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश से खेलने हैं। ऐसे में उसके लिए भी दो जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा।