Rishabh Pant and Virat Kohli Batting order : टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया इन दिनों अपना कॉम्बिनेशन सेट करने में लगी हुई है। इसी वजह से बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में कई तरह के प्रयोग किए गए। संजू सैमसन से ओपन कराया गया और ऋषभ पंत को नंबर 3 पर खेलने का मौका दिया गया। इसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि सचमुच ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर ही खेलेंगे और विराट कोहली ओपन करेंगे। इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने भी बड़ा बयान दिया है।
दरअसल भारतीय टीम जब बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो संजू सैमसन को ओपनिंग के लिए आता देख हर कोई चौंक गया। यशस्वी जायसवाल की बजाय संजू सैमसन से ओपन कराया गया। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत को भेजा गया। संजू सैमसन तो फ्लॉप रहे लेकिन पंत ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने मात्र 32 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली रिटायर्ड आउट हुए।
ऋषभ पंत के बैटिंग क्रम को लेकर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा से जब इस बारे में पूछा गया कि पंत ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी क्यों की, तो फिर उन्होंने कहा,
हम बस ऋषभ पंत को एक मौका देना चाहते थे। हमने अपनी बैटिंग लाइन अप अभी तैयार नहीं की है। हम चाहते थे कि ज्यादा से ज्यादा प्लेयर्स को बल्लेबाजी का मौका मिले।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही थी कि विराट कोहली से ओपन कराया जाए। यशस्वी जायसवाल के अभ्यास मैच में ना खेलने के बाद अब इसको लेकर चर्चा और भी तेज हो गई है कि क्या वास्तव में विराट कोहली ओपनिंग करेंगे और ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर खेलेंगे।
प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया का जो बैटिंग क्रम रहा, अगर उसे ही पहले मैच में भी अपनाया जाता है तो फिर संजू सैमसन को ड्रॉप कर दिया जाएगा और उनकी जगह विराट कोहली ओपन करेंगे। इसके बाद का बैटिंग क्रम सारा वही रहेगा। संजू सैमसन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसी वजह से उनकी जगह जा सकती है।