'अगर वह 15 गेंदों पर…',विराट कोहली की बैटिंग को लेकर आया बड़ा बयान

सुपर 8 में अपनी फॉर्म में वापस लौटना चाहेंगे विराट कोहली
सुपर 8 में अपनी फॉर्म में वापस लौटना चाहेंगे विराट कोहली

Virat Kohli Batting Form: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) कमाल की फॉर्म में चल रही है। ग्रुप स्टेज में अजेय रहने वाली भारतीय टीम अब सुपर 8 की चुनौती के लिए मैदान पर जमकर प्रैक्टिस कर रही है। भारत को सुपर 8 का पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत ने अब तक टूर्नामेंट में सबकुछ बेहतर किया है हालांकि टीम के लिए एक बड़ी परेशानी विराट कोहली का खराब फॉर्म बना हुआ है।

टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली बल्ला अब तक पूरी तरह से शांत रहा है। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर क्या बोले दीप दासगुप्ता

स्टार स्पोर्ट्स पर विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए दीप दासगुप्ता ने कहा, ‘हम लोग रन की बात करते हैं जो ज्यादा महत्वपूर्ण है लेकिन जब आप सलामी बल्लेबाजी करते हैं खासकर इस फॉर्मेट में तो इम्पैक्ट काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। अगर आप 20 गेंदों पर 30 रन बनाते तो वह 45 गेंदों पर 50 रन बनाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसका इम्पैक्ट ज्यादा महत्वपूर्ण है।’

दीपदास गुप्ता ने आगे कहा, ‘ये ऐसे मैच और पिच हैं जहां आपको ऐसी पारियां खेलनी होगी। अगर आप उदाहरण के लिए रोहित शर्मा को देखें तो उन्होंने पिछले एक-डेढ़ साल में भले ही बड़े रन नहीं बनाए हो लेकिन वह हर पारी में टीम को लय देते हैं। 15 गेंदों पर 20-25 रन की पारी खराब नहीं है। अगर वह अर्धशतक या शतक बनाते हैं तो यह बहुत अच्छा है लेकिन अगर वह 15 गेंदों पर 25 रन भी बनाते हैं तो भी यह अच्छा प्रदर्शन कहलाएगा।’

दीप दासगुप्ता विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर परेशान नहीं है। उन्होंने कोहली के फॉर्म को लेकर कहा, ‘मैं गंभीरता से यह मानता हूं कि टी20 में फॉर्म अप्रासंगिक है। अगर आप दो मैचों में रन नहीं बनाते हैं तो आप खराब खिलाड़ी नहीं बन जाते हैं। आप फॉर्म से बाहर नहीं हुए हैं आप रन से बाहर हुए हैं। यही विराट कोहली के साथ भी है। विराट कोहली के इतिहास को देखते हुए मैं उनकी फॉर्म को लेकर थोड़ा भी परेशान नहीं हूं।’

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
App download animated image Get the free App now