भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 का मुकाबला कब, कहां और कैसे देखें? जानिए पूरी डिटेल

भारत-अफगानिस्तान मैच की लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स
भारत-अफगानिस्तान मैच की लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स

India vs Afghanistan Match Live Telecast Details : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। सुपर-8 में भारतीय टीम का ये पहला मैच होगा और टीम इंडिया चाहेगी कि जीत के साथ इस राउंड का आगाज किया जाए। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम भी भारत को हराने के लिए अपना पूरा जोर लगा देगी। उनके खिलाड़ी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में एक बेहतरीन मुकाबला दोनों टीमों के बीच देखने को मिल सकता है।

भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला जब भी होता है तो काफी एंटरटेनिंग होता है और इसी वजह से हर किसी की निगाहें इस मैच पर टिकी हुई हैं। हर कोई इस मुकाबले के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी चाहता है।

हम आपको बताते हैं कि भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला कब होगा और आप इसे कहां देख सकते हैं?

भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा?

भारत और अफगानिस्तान के बीच यह मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा। बारबाडोस के मैदान में दोनों ही टीमें एक दूसरे से टक्कर लेंगी और एक जबरदस्त मैच होने की उम्मीद है।

भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा?

टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच ये जबरदस्त मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।

इंडिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां पर देखें?

भारतीय टीम के इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा अगर आपको मोबाइल पर मैच का लुत्फ उठाना है तो फिर हॉटस्टार पर इसे देख सकते हैं।

आपको बता दें कि इंडिया-अफगानिस्तान मैच को लेकर एक बुरी खबर भी है। मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दौरान बारिश का खलल देखने को मिल सकता है। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप संस्करण में कई मुकाबले बारिश के कारण पूरी तरह से रद्द हो चुके हैं, वहीं कुछ में ख़राब मौसम के कारण ओवरों की कटौती भी देखी गई। भारत का भी अंतिम ग्रुप मुकाबला कनाडा के खिलाफ बारिश के कारण ही फ्लोरिडा में रद्द हो गया था। ऐसे में अगर इस मैच में बारिश हुई तो फिर दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए जाएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now