England vs Oman : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 28वें मुकाबले में इंग्लैंड ने ओमान को एकतरफा 8 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करने उतरी ओमान की टीम इस मुकाबले में 13.2 ओवर में सिर्फ 47 रन बनाकर ढेर हो गई। इंग्लैंड को अपने नेट रन रेट में सुधार के लिए पावरप्ले में ही इस टार्गेट को हासिल करना था और उन्होंने ऐसा ही किया। इंग्लिश टीम ने मात्र 3.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस बड़ी जीत के साथ ही इंग्लैंड ने अपना नेट रन रेट स्कॉटलैंड से बेहतर कर लिया है और सुपर-8 की रेस में वो काफी मजबूती से वापस आ गए हैं।
जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल रशीद के आगे ढेर हुए ओमान के बल्लेबाज
इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ। एंटीगुआ के मैदान में ओमान की टीम बिल्कुल भी वर्ल्ड चैंपियन को टक्कर नहीं दे पाई। सिर्फ 25 रन तक ओमान की आधी टीम पवेलियन में थी। कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पा रहा था। हाल ये था कि ओमान की तरफ से केवल शोएब खान ही दहाई का आंकड़ा हासिल कर पाए और बाकी 10 खिलाड़ी दो अंकों तक नहीं पहुंच सके। इसी वजह से पूरी टीम 13.2 ओवर में ही 47 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल रशीद ने जबरदस्त गेंदबाजी की। आर्चर ने सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मार्क वुड ने भी 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए और आदिल रशीद ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
इंग्लैंड का नेट रन रेट स्कॉटलैंड से हुआ बेहतर
इंग्लैंड को अपने नेट रन रेट में सुधार के लिए इस टार्गेट को जल्द से जल्द हासिल करना था। हालांकि पहले ही ओवर में 12 के स्कोर पर फिल साल्ट आउट हो गए। उन्होंने 3 गेंद पर 12 रन बनाए। इसके बाद विल जैक्स भी सिर्फ 5 रन बना पाए। हालांकि कप्तान जोस बटलर ने 8 गेंद पर नाबाद 24 रन बनाकर टीम को आसानी से जीत दिला दी।
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड का नेट रन रेट अब +3.081 हो गया है, जो स्कॉटलैंड से बेहतर है। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी भी मार्जिन से स्कॉटलैंड को हरा दे तो उससे इंग्लैंड को फायदा होगा। इंग्लिश टीम अपना आखिरी मैच जीतकर आसानी से सुपर-8 में जा सकती है। वहीं दूसरी तरफ ओमान की टीम एलिमिनेट हो चुकी है।