ENG vs OMAN: कौन पड़ेगा किस पर भारी? पिच रिपोर्ट, मौसम, संभावित प्लेइंग 11 से लाइव स्ट्रीमिंग और हेड टू हेड रिकॉर्ड तक; जानें सबकुछ

 पहली बार इंग्लैंड और ओमान के बीच अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जायेगा
पहली बार इंग्लैंड और ओमान के बीच अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जायेगा

ENG vs OMAN, 28th Match Preview: एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 28वां मुकाबला इंग्लैंड और ओमान के बीच खेला जायेगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला आज रात 12:30 बजे से शुरू होगा। ओमान की टीम पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है लेकिन इंग्लैंड टीम के सामने सुपर-8 में जाने का बड़ा मौका होगा। इंग्लैंड ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीता है। पहला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ बारिश में धुलने के बाद गतविजेता को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

पहली बार इंग्लैंड और ओमान क्रिकेट टीम के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच खेला जायेगा। इंग्लैंड टीम के लिए यह मुकाबला बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि 5 अंकों के साथ स्कॉटलैंड ने अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया हुआ है और ऑस्ट्रेलिया ने 3 जीत के साथ सुपर-8 में क्वालीफाई कर लिया है। यदि इंग्लैंड को सुपर-8 में जाना है तो जोस बटलर एंड कम्पनी को सबसे पहले ओमान और फिर नामीबिया को बड़े अंतर से मात देनी होगी। साथ ही दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया भी स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच जीत जाए। उसके बाद नेट रन रेट से ग्रुप बी को दूसरी टीम का निर्णय होगा।

संभावित एकादश

England

जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोईन अली, लियम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर।

Oman

आकिब इलियास (कप्तान), कश्यप प्रजापति, जीशान मकसूद, प्रतिक अठावले (विकेटकीपर), अयान खान, शोएब खान, खालिद कइल, बिलाल खान, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीमउल्लाह।

पिच और मौसम की जानकारी

एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेला जायेगा। इस मैदान की पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने का भरपूर मौका मिलता है। पहले मैच में भी ओमान ने स्कॉटलैंड के सामने 151 रन का लक्ष्य रखा जिसे स्कॉटिश टीम ने 14वें में प्राप्त कर लिया था। जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को 72 रन पर ऑल आउट कर मुकाबले को पावरप्ले के अन्दर ही जीत लिया मौसम की बात करें तो तेज हवा मैदान पर लगातार महसूस की जा सकेगी जबकि बारिश के आसार बनते नहीं दिख रहे हैं और तापमान भी 30 के आसपास रहेगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समयानुसार मैच का टॉस आज रात 12:00 (14 जून) बजे होगा। मुकाबला रात 12:30 बजे (14 जून) पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now