Suryakumar Yadav and Axar Patel Interview: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 43वें मैच में भारत और अफगानिस्तान के बीच टक्कर हुई थी, जिसमें मेन इन ब्लू ने 47 रन से शानदार जीत हासिल की थी। भारत की इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिनके बल्ले से खूब रन निकले। वहीं, मुकाबले के बाद अक्षर पटेल ने सूर्यकुमार यादव का इंटरव्यू लिया, जिसमें दोनों एक-दूसरे की टांग खींचते नजर आए।
अक्षर पटेल ने सूर्या से पूछा ताकत के पीछे का राज
इंटरव्यू की शुरुआत में ही बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने पूछा कि सूर्या भाई आप क्या खाकर आए थे? इसके जवाब में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'मैच से पहले का अपना ब्रेकफास्ट फिक्स रहता है। उसमें कुछ ज्यादा चेंज नहीं करता हूं। मैं अपने रूटीन को फॉलो करने वाला इंसान हूं। हालांकि, जब ग्राउंड पर आने के बाद मुझे पता चला कि बहुत ज्यादा गर्म है, तो मैंने वार्म-अप थोड़ा डिले कर दिया।'
इसके साथ सूर्या ने अक्षर पटेल की छोटी मगर अहम पारी और उनके गेंदबाजी स्पेल को लेकर भी बात की। अक्षर ने कहा, 'मेरी कोशिश होती है कि मैं टीम के लिए कम गेंदों में जितने ज्यादा हो सके उतने रन तेजी से बना दूं। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में जब मुझे ऊपर भेजा गया, तब भी मेरी कोशिश यही थी।'
इसके साथ दोनों ने टूर्नामेंट के दौरान आगे होने वाले मैचों में भी अपनी इस लय को बरकरार रखने की पूरी उम्मीद जताई।
सूर्यकुमार यादव ने खेली थी तूफानी पारी
गौरतलब हो कि इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि, उनका ये फैसला शुरुआत में टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ था। विराट कोहली और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुई। वहीं, ऋषभ पंत भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।
90 के कुल स्कोर तक भारत के 4 प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गिर गए थे। इसके बाद सूर्या ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को संभाला। उन्होंने 28 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनकी पारी की बदौलत भारत ने 181/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में अफगान टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 134 रन पर ढेर हो गई थी।