Rohit Sharma statement after win against Afghanistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का विजयी सफर जारी है और टीम ने ग्रुप स्टेज की अपनी शानदार लय को सुपर 8 में भी जारी रखते हुए अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। बारबाडोस में भारत ने अभी तक एक भी टी20 इंटरनेशनल नहीं जीता था लेकिन अफगान टीम को हराकर टीम ने इस वेन्यू पर अपनी पहली जीत दर्ज की, साथ ही टूर्नामेंट जीतने के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत कर दिया है।
केंसिंग्टन ओवल में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 181 का स्कोर बनाया, जिसमें सूर्यकुमार यादव के 53 और हार्दिक पांड्या के 32 रन का अहम योगदान रहा। 182 के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 134 का ही स्कोर बना पाई और 47 रन से मुकाबला गंवा दिया। जसप्रीत बुमराह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में एक मेडन डालते हुए 7 रन खर्च किए और 3 विकेट भी चटकाए।
जीत के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?
टीम इंडिया की जोरदार जीत से रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए। उन्होंने सबसे पहले सूर्यकुमार और हार्दिक की 37 गेंद में 60 रन की साझेदारी को सराहा, जिसकी मदद से भारत एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा। मैच के बाद रोहित ने कहा, "पिछले दो साल से हम यहां आए हैं और टी20 खेले हैं। हम परिस्थितियों को थोड़ा समझते हैं और उसी के अनुसार अपनी रणनीति तैयार करते हैं। हमने अच्छी तरह से अनुकूलित किया। 181 रन तक पहुंचना बल्लेबाजों का शानदार प्रयास था और हम जानते थे कि गेंदबाजों को वापसी करनी होगी और इसका बचाव करना होगा। हम इस बारे में बात करते रहते हैं कि टीम के लिए अच्छा आधार बनाने के लिए प्रत्येक अपनी भूमिका कैसे निभा सकता है। हमें आखिरी में बल्लेबाजी करने के लिए किसी की जरूरत थी और सूर्या ने हार्दिक के साथ ऐसा किया, यह एक बेहतरीन साझेदारी थी।"
रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की जमकर की तारीफ
भारतीय कप्तान ने आगे अपने बयान में बुमराह के बारे में बात करते हुए कहा, "हम बुमराह की क्लास जानते हैं कि वह हमारे लिए क्या कर सकते हैं। हालात जैसे भी हों, हमें उसका स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करने की जरूरत है। वह खुद भी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार रहते हैं। वह वर्षों से ऐसा कर रहे हैं और वह जानते हैं कि टीम उनसे क्या चाहती है।"
इसके अलावा, आखिरी में रोहित ने कहा कि आगे के मैचों में बदलाव जरूरत के हिसाब से किया जा सकता है। अगर लगेगा कि तीन तेज गेंदबाजों को खिलाना चाहिए तो टीम इससे पीछे नहीं हटेगी। बता दें कि टीम इंडिया को सुपर 8 में अब अपना अगला मैच 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगुआ में खेलना है।